The goat had just gone to the field where something was sown but nothing was eaten but even after that the Muslim people brutally beat the child. (Code: UP-62 JNP-28, Date: 11-Aug-2021 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by Bhartiya Jan Sewa Ashram
Case code UP-62 JNP-28
Case year 11-Aug-2021
Type of atrocity SC/ST (POA) Act
Whether the case is being followed in the court or not? No

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 11-Aug-2021
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: JAUNPUR(DP)
State: Uttar Pradesh
Police station Khetasarai
Complaint date 11-Aug-2021
FIR date 22-Sep-2021

Case brief

Case summary

दलित महिला कुमारी देवी पत्नी अनिल कुमार गौतम का लड़का आकाश जो कक्षा 8 का छात्र है दिनांक 11-8-2021 को शाम 5 बजे घर से 5 मीटर की दूरी पर आम का बगीचा व तालाब के किनारे बकरी चरा  रहा था की उसी वक्त ग्राम पोटरिया थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर के आसिफ पुत्र सलाउद्दीन उर्फ सल्लू  व सलाउद्दीन उर्फ सल्लू पुत्र माइनूद्दीन आए और प्रार्थिनी के लड़के आकाश को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा की चमार साले चमकटिया साले माधरचोद यहा से बकरी लेकर भाग जावो  आकाश ने कहा मै तो अक्सर इधर से बकरी लेकर जाता हु इसी बात को लेकर उक्त दबंगों ने आकाश को माँ बहन की गाली देते हुए लात मुक्का लाठी ठंडे व प्लास्टिक के पाइप से मारे पीटे इसके बाद दबंगों ने आकाश से कान पकड़वा कर सौ बार उठक बैठक करवाए और जबर्जस्ती अपने पैरों का चप्पल चटवाया इतने मे शोर शराबा सुनकर पीड़ित के गाँव के लोग दौड़ पड़े दबंगों ने धमकी देते हुए कहा की चमार की औलाद दुबारा बकरी लेकर इधर आवोगे तो तुम्हें यही जींद दफन कर दूंगा इतने मे गाँव की रीता देवी अखिलेश अरविन्द जसवंत कुमारी देवी एवं गाँव के बहुत सारे लोग घटना स्थल पर पहुचे तथा बीच बचाव किया और उनकी पिटाई से आकाश की बाया हाथ की उंगली फट गई है हाथ पैर व चेहरे पर गंभीर चोटे आई है 

मौके पर पहुचकर चाचा अखिलेश ने घटना की सूचना थाना सराय ख्वाजा को दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई कुमारी देवी प्रार्थना पत्र लेकर थाना सराय ख्वाजा थानाध्यक्ष से मौखिक रूप एवं प्रार्थना पत्र दी लेकिन पुलिस ने आकाश का ना तो डॉक्टरी मुवायना  करवाया न ही कोई कानूनी कार्यवाही की बल्कि हिला हवाली करती रही इसके बाद पीड़ित घटना की लिखित सूचना क्षेत्राधिकारी को दिया वहा भी कोई कार्यवाही नही की गई तथा हिला हवाली चलती रही अंत मे पीडिता परेशान होकर प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जौनपुर मे दी इसके बाद कोर्ट मे भी 156 (3) के लिए भी प्रार्थना पत्र दी इसके बाद लगभग घटना के एक महीने बाद दिनांक 22-9-2021 को मुकद्दमा दर्ज किया गया 

Total Visitors : 6642461
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar