Mushahar(Mahadalit) Community People were denied to get entry in Temple (Code: BR/ Ech/ 21, Date: 05-May-2007 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by NDMJ-Bihar
Case code BR/ Ech/ 21
Case year 05-May-2007
Type of atrocity Denies customary right of passage to a place of public resort
Whether the case is being followed in the court or not? No

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 05-May-2017
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: Muzaffarpur(DP)
State: Bihar
Police station Sakara
Complaint date 05-May-2017
FIR date 05-May-2017

Case brief

Case summary

विशुनपुर बघनगरी में 5 मई की दोपहर 3 बजे के करीब मिंटू माँझी की बारात निकलने वाली थी I गाँव के मुशहर समुदाय की करीब 30 से 35 महिलाये दुल्हे के साथ गाँव में स्थित मंदिर में ब्रह्म्काली के पूजा अर्चना के लिये जा रहे थे I मंदिर के समीप भूमिहार जाती के लडको में 1. सोनू मिश्रा, पिता- राजकिशोर मिश्रा 2. श्रीनाथ मिश्रा ,पिता-कामेश्वर मिश्रा 3. रुपेश मिश्रा, पिता- श्रीनाथ मिश्रा तथा 4. अमन मिश्रा पहले से ही वंहा मौजूद थे I मुशहर समुदाय को मंदिर के नजदीक आने पर उनलोगों ने लोगों को धमकाया की वो मंदिर में प्रवेश ना करे I ऐसा करने पर भीड़ की कुछ स्त्रियों ने उसका विरोध किया और जबरदस्ती मंदिर में प्रवेश करने लगे I ऐसे में दोनों पक्षों का मामला बेहद गंभीर होता चला गया और उनलडको ने लाठी और बेल्ट निकलकर सभी को मारना शुरू कर दिया I फलस्वरूप 5 स्त्रियों को तथा मिंटू मांझी जो की दूल्हा था उन्हें गंभीर रूप से चोट आयी I घटना के तुरंत बाद सभी सरकारी आस्पताल गए और फिर सकरा थाने जाकर मुकदमा दर्ज करवाया I

Total Visitors : 6538473
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar