SDM broke shop due to caste discrimination (Code: MP-BUR-01-22, Date: 21-Feb-2022 )

Back to search

Case Title

Case primary details

Case posted by NDMJ
Case code MP-BUR-01-22
Case year 21-Feb-2022
Type of atrocity Ransacking of house hold items and destruction of movable and immovable property
Whether the case is being followed in the court or not? No

Fact Finding

Fact finding date

Fact finding date Not recorded

Case Incident

Case Incident details

Case incident date 22-Feb-2022
Place Village: Not recorded
Taluka:Not recorded
District: BURHANPUR(DP)
State: Madhya Pradesh
Police station Nepanagar
Complaint date 26-Jun-2022
FIR date 01-Jan-1970

Case brief

Case summary

पीड़ित मोहन इंगले ग्राम बीड़ तहसील नेपा नगर जिला बुरहानपुर में रहते हैं। अंबेडकराईट समाजसेवी डीएचआरडी हैं। समाज सेवा के लिये वे हमेशा तैयार खड़े  रहते हैं। बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी से संबंधिक कार्यक्रमों में वे हमेशा आगे रहते हैं, इस वजह से वे सरकारी और उच्च जाति के लोगों को खटकते रहते हैं।

तहसील कार्यालय के सामने इनकी फोटोकापी, सीएससी सेंटर की छोटी सी दुकान दस वर्षों से संचालित है। सरकारी योजनाओं के कार्ड बनाने का काम इनक द्वारा किया जाता है। दिनांक 21 फरवरी 2022 को नेपानगर एसडीएम के द्वारा सीएससी संचालकों की समस्या निराकरण के लिये बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें मोहन इंगले द्वारा आयुस्मान कार्ड की राशी भुगतान ना होने की बात की जिस पर एसडीएम ज्योति शर्मा बुरी तरह से नाराज हो गई और उन्होने मोहन इंगले की सीएससी सेंटर को सील करवा दिया। 

ज्योति शर्मा ने मोहन इंगले को अपने केबिन में बुलाकर जातिसूचक संबोधन कर दुकान घर तुड़वा देने की धमकी दी और लिखित में माफी नामा मांगा। जिसे मोहन ने बिना गलती किये माफीनामा लिखकर देने से मना कर दिया। तब एसडीएम ज्योति शर्मा ने शार्ट नोटिस देकर दुकान तुड़वा दी और सामान जप्ती कर लिया। 

मोहन इंगले द्वारा अपने साथ हुए अन्याय और आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिये एसपी. कलेक्टर, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मानव अधिकार आयोग को गुहार लगाई, मोहन इंगले के साथ हुए अन्याय के लिये प्रदेश भर के जनसंगठनों ने भी अपने आवेदनों के माध्यम से मोहन इंगले को न्याय दिलाने के लिये ज्ञापन दिये हैं। लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। 

Total Visitors : 6557607
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar