SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
On the Date of 21 september 2022 The Victim were at own home ,suddenly accused
started throwing bricks in front of the door of Victim . Victim Champa devi opposed
then after accused abussed and starting to beating ,al accused beaten up .the Son of Champa
ran to save her Mother , Accused beaten up him also.
The Mother Champa and Her Son Dilip both serious injured and after accused ran away.
Victim Called to the Police by 112 number ,after police reached and called to them Police starion
Bahariya bad . Police took them to Primary health Center for Medical .
दिनांक 30 अक्टूबर दिन रविवार की रात को जसवाड़ी स्थित हाइवे के किनारे राजपूत ढाबा के पीछे खेत में काम करने वाले मजदूर परिवार के रिस्तेदार की 4 वर्षिय बालिका के साथ ढाबे में काम करने वाले 25 वर्षीय युवक राजकुमार ने रात में घर से अगवा कर खेत मे ले जा कर बलात्कार किया और जान से मार डालने की नियत से हमला किया। उस बालिका को मृत समझ कर डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया। सुबह चार बजे बालिका के बिस्तर पर ना मिलने पर परिजनों ने खोजना शुरु किया। ठंड की रात में घर के सामने बने कुंए में किसी अनहोनी की आंशंका के चलते वे ढूंडते रहे। सुबह पुलिस चौकी रामनगर में बालिका के गुमशुदगी की शिकायत की और ढाबे पर काम करने वाले राजकुमार पर शक जाहिर किया क्योंकि शाम को राजकुमार उनके घर आया था और रात में आंगन में सोने के लिये खा़ट मांगी थी, जो कि वहां नहीं था।
पुलिस विभाग ने तत्परता दिखाते हुए कुएं से पानी खाली कराया लेकिन बालिका नहीं मिली। खोजी कुत्तों के द्वारा बार बार खेत में जाने पर शक गहराया। तब तक ढाबा संचालक ने राजकुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जहां उसने नशे की हालत में रात में बालिका से बलात्कार कर जान से मार कर फेंक देने की बात कबूल की लेकिन बालिका को कहां फेका यह नहीं बता पाया। काफी कोज बीन करने पर रात से गायब बालिका दोपहर के 3-4 बजे झाड़ियों में मिली उसकी सांसे चल रही थी।
उसे तुरंत जिला चिकित्सालय खंडवा में भर्ती कराया गया जहां से उसे बाम्बे हास्पिटल इंदौर रैफर कर दिया गया। उधर आरोपी राजकुमार भी आदिवासी राठ्या समाज का है, उसने अपने एक रिस्तेदार को भी घटना में शामिल होने का आरोपी बताया, लेकिन पुलिस की तहकीकात में राजकुमार द्वारा अपने परिचित झगड़ा होने की वजह से फंसाने की बात सामने आई।
वर्तमान में बालिका की हास्पिटल से छुट्टी हो गई है और आरोपी राजकुमार को जेल भेज दिया गया है।
Dhatchayani aged 34 who live with her three children in Mathur Village, Senji Taluk, Villupuram District. Her husband Suresh passed away 27 days ago due to bad health condition.
Complainant Durga, Dhatchayani's Sister explained the incident that, On 05.11.2022 at 7.30pm Dhatchayani phoned her and cried that a person called Sakthi S/O Poongavanam who belonging to vanniyar community over phone, calling her and giving sexual torture. Sakthi is a person who work along with her husband suresh in Kaalpattil as a Mason. Her husband suresh used to call her in sakthi phone while working over there. So, that is how he knows her. Dhatchayani said, Sakthi is compelling her to live with him since her husband died, he said to her that "As a women you cannot live alone, with three children you will need definetly a person to accompany you for living". For that, Dhatchayani replied to him that, "Alamelu husband do you think am a woman who seek men after their husband dies, warning you, just disconnect your call and go away" but he again replied her that "you cannot live alone and i need you" then dhatchayani disconnected the call angrily by saying i will drink poison and died because of your torture. Dhatchayani said these things to durga and cried. Then durga consoled her that in another 2 days we will come there for doing rituals to remember your husband that time we will meet panchayat leader reg this issue to condemn him and after saying this she ended the phone call.
On 06.11.2022 at 8.30am, Dhatchayani and her father went to sakthi house and spoke about this incident to his wife alamelu and her father Radhakrishnan and told him not to disturb again. For this Sakthi's father in law told them that even I can get release my son in law from jail by selling all my goats. After hearing this, Dhatchayani was very upset and at same night she drank a poison and attempted suicide. Their relative Sankar who informed this to dhatchayani's sister durga and attempted her in hospital. But despite treatment she died. Durga dhatchayani's sister gave a complaint to Anandhapuram Police Station on 07.11.2022 at 4.30pm and Police filed the case under SC/ST Act. Durga while checking dhatchayani's phone found that, Sakthi called her 42 times and given her sexual torture. After this torture only dhatchayani committed suicide.
मृतक सत्यनारायण पिता देवीसिंह कलम हरदा जिले के हंडिया ब्लाक के ग्राम रिजगांव का मूल निवासी था, वह वर्तमान में हरदा जिले में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। वह 27 सितंबर 2022 को अपने गांव अकेले आया हुआ था। सत्यनारायण के भतीजे का कुछ दिन पहले रिजगांव में ब्रजेश जाट की किराना दुकान पर झगड़ा हो गया था, इस घटना की जानकारी सत्यनारायण को हुई तो वह दोस्त और दूसरे भतीजे के साथ रिजगांव आया और दुकानदार ब्रजेश जाट से अपने भतीजे के साथ मारपीट किये जाने को लेकर विवाद किया। विवाद के बाद दुकानदार ब्रजेश जाट और उसके साथियों ने थाना हंडिया में सत्यनारायण के विरुद्ध मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई और शाम को 6-7 बजे सत्यनारायण के घर पर एक दर्जन से अधिक जाट लोगों ने हमला कर दिया। सत्यनारायण घर पर नहीं था उसकी मां, भाभी और महिलायें थी जिनके साथ आरोपियों ने मारपीट की, घर में तोड़-फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। परिजनों को लगा कि सत्यनारायण अपने घर हरदा चला गया होगा।
28 सितंबर 2022 को सुबह सत्यनारायण के पिता देवीसिंह गांव में सत्यनारायण के बारे में पूछताछ करने गये, क्योंकि वह रात में हरदा नहीं पहुंचा था, लेकिन उसके बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया। तब वे हंडिया पुलिस थाना शिकायत करने गये जहां उसे बताया कि सत्यनारायण की लाश गांव के बाहर पड़ी है, जाकर शिनाख्त कर लो। वे 10 बजे घटना स्थल पर पहुंचे तब तक वहां बहुत भीड़ लग चुकी थी. लेकिन पुलिस की तरफ से साक्ष्य सबूत जुटाने की पहल नहीं की गई। सत्यनारायण की के शरीर पर गले में गहरा घाव देखा और लेकिन उसके कपड़े, बनियान खून से सनी हुई नहीं थी और ना ही जहां सत्यनारायण का शव पड़ा था वहां की मिट्टी पर भी खून नहीं था।
घटना के बाद आदिवासी समाज जनों और अन्य संगठनों ने धरना आंदोलन किया जिसके बाद प्रशासन ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। गिरफ्तार आरोपियों ने जमानत के लिये अर्जी दी जिस पर शासकीय लोक अभियोजक एड. सुखराम बामने ने मजबूती से पक्ष रखते हुए जमानत पर आपत्ति की और जमानत याचिका खारिज करवाई। वहीं पुलिस की गिरफ्त से दूर मुख्य आरोपीगणों ने अग्रीम जमानत की याचिका भी लगाई जिस पर शास. लोक अभियोजक सुखराम बामने की आपत्ति पर याचिकायें रद्द हुई है। पुलिस ने अभी चालान पेश नहीं किया है।