Total records:1276

दलित परिवार की जलाई तीन गाड़ियाँ at Dinan

    यह घटना जिला सोलन की तहसील अर्की के गांव डीनन की है. इस गांव में ब्राहम्ण जाति के 24 घर, चमार जाति के 4 घर लोहार जाति 1 घर है. इस डीनन गांव में चमार जाति में से हरीश कुमार स्पुत्र भुंगर राम भाटिया रहता है जो की पेशे से ड्राइवर है. हरीश कुमार को उसके चाचा जी के लडके मनोज कुमार ने दिनांक :16.02.2021 को रात 1:30 बजे फ़ोन करके बताया की नीचे आपकी गाडियों में आग लग गयी है. जलने वाली गाडियों की संख्या 3 थी. जिसमे से एक  grand I 10 जो की 2019 मोडल थी और उसका नंबर HP 64C 1314  और दूसरी गाड़ी    Alto HP 64 8451, तीसरी गाडी मारुती 800 जिसका नंबर HP 64c 8900 है. हरीश कुमार ने यह बात सुनकर अपने परिवार के सभी लोगो को इकठ्ठा किया और इस घटना के बारे में बताया. उनकी गाड़िया 500 मी. नीचे सडक पर खड़ी थी और इनका घर उपर पहाड़ी पर है और नीचे जाने के लिए पैदल पगडंडी रास्ता है. जब तक हरीश कुमार उसके परिवार वाले और पड़ोसी गाडियों के पास पहुंचे तब तक गाड़िया सारी जलकर राख हो चुकी थी. इन तीनो गाडियों का नुकसान लगभग 14 लाख के करीब हुआ. फिर हरीश कुमार ने पुलिस और फायर ब्रिगेड वालो को फ़ोन किया फायर ब्रिगेड वाले 27 कि०मी०की दुरी से आ गये लेकिन पुलिसे वाले रात 3 बजे पहुंचे और यह घटना रात 1:30 बजे की है. हरीश कुमार ने पुलिस वालो से कहा की हमारी गाड़िया जगदीश कुमार स्पुत्र कांशी राम जो की राजपूत जाति से सम्बन्ध रखता है ने जलाई है. क्यूंकि हरीश कुमार ने बताया की जगदीश ठाकुर उन्हें पिछले 1 महीने से जान से मारने  और गाड़िया जलाने की धमकियां दे रहा था.17 जनवरी,2021 को दौलत राम जो की जगदीश ठाकुर का किरायेदार है ने हरीश कुमार के चाचा निक्का राम को फ़ोन करकें कहा की आपने और आपके सारे परिवार ने सिर्फ ज्योति देवी को ही वोट डालनी है जो की सरासर गलत है और निक्का राम ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया और बाद में ज्योति देवी चुनाव में हार गयी. इसी हार के कारण जगदीश ठाकुर और उसका किरायेदार दौलत राम ने हरीश और उसके परिवार वालो को  जातिसूचक गालियाँ निकालनी शुरू कर दी. फिर एक दिन मनोज और हरीश कुमार दौलत राम की दुकान पर सब्जी लेने गया तो दौलत राम मनोज कुमार को गलियां निकलने लगा. तभी वहां पर जगदीश ठाकुर और उसके दोनों बेटे एक का नाम मनोहर लाल है और दुसरे का नाम नामालूम है वह तीनो बाप बेटे मनोज कुमार और हरीश कुमार को गली गलोच करने लगे. तभी एक दम से जगदीश के बेटे ने हरीश के मुह पर जलती हुई लकड़ी दे मारी. जिससे हरीश कुमार के मुह की  बायीं तरफ गहरी चोट लग गयी और आँख के नीचे की हड्डी टूट गयी और हरीश कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया. हरीश कुमार को जख्मी हालत में उसके दोस्त देवेन्द्र, अमित,विट्टू और ज्ञान चन्द जो की ब्राह्मण जाति से सम्बन्ध रखते है हरीश कुमार को उसके घर ले गये. फिर जगदीश ठाकुर और उसके 20 साथी नीचे सडक पर हथियार लेकर मारपीट करने के इरादे से रास्ता रोक कर खड़े हो गये. हरीश कुमार को गहरी चोट लगने के कारण अस्पताल पहुँचाना जरूरी था फिर हरीश कुमार को उसके दोस्त उसको जख्मी हालत में दुसरे रस्ते से अस्पताल लेकर गये और बाद में दाडलाघाट पुलिसे स्टेशन FIR दर्ज करवाने ले गये. जिस FIR का नंबर 0005 है और इसमें 3(1)r, 3(1)s ,323,504,34 धाराओं के तहत यह मामला दर्ज हुआ है. यह घटना दिनांक:18.01.2021 समय 3:11am की है.लेकिन पुलिस वालो ने कोई कार्यवाही नही की और उल्टा पुलिसे वाले बिना गलती के हरीश कुमार और उसके साथियों को डांटने लगे.इसके बाद जगदीश कुमार बिना डरे हुए फिर से हरीश कुमार और उसके परिवार वालो को जान से मारने   और गाड़ियाँ जलाने  की धमकियां देने लगा और उसने 17.02. 2021. को रात 1:30 बजे हरीश और मनोज कुमार की तीनों गाड़ियाँ जला दी. इसके अलावा गाड़ियाँ जलाने से पहले नीलम कुमार जो की खच्चर द्वारा सामान ढोने का काम करता है तथा नीलम कुमार जगदीश के मुहल्ले में मन्दिर के निर्माण के लिए सामान की ढूलाई कर रहा था तो नीलम कुमार को जगदीश ठाकुर की पत्नी ने धमकी दी की तू यहाँ मत आना क्यूंकि तू भी हरीश कुमार और उसके पिता भुंगर राम भाटिया के परिवार से है. अगर तू यहाँ आया तो तुझे जान से मार देंगे. उसके बाद नीलम कुमार ने दो दिन अपना काम बंद रखा. फिर नीलम कुमार ने तीसरे दिन सामान ढूलाई का काम शुरू किया लेकिन जगदीश की पत्नी ने नीलम कुमार को सामान ढूलाई करते समय डंडे से पीटा और उसका फ़ोन भी तोड़ दिया यह घटना 1.02.2021 की है नीलम कुमार को इस मारपीट में गहरी चोट आई. नीलम कुमार ने अपने साथ हुई मारपीट की FIR दाडलाघाट पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई. लेकिन उस FIR  के खिलाफ पुलिसे वालों ने कोई कार्यवाही नहीं की.     

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 15-03-2021
  • Date of Case Upload: 18-04-2021

Images

           

Caste Abuse to Dalit Labour in Fondshiras, Solapur

    On dated 28/03/2021, Mr. Chandrakant Ranadive who is mentaly weak due to accident before 6 years dalit person was sitting @ 1.30 PM in the Village Temple of Banling. At that time accused Ajit Chavan and Yogesh Bandalkar belonging to Ramoshi caste beaten the victim Chandrakant. When his brother complainant Shrimant Randive came to ask him about why they assaulted his brother? the accused cast abused him saying you mang people should not sit in the temple. 

  • Posted by: NDMJ - Maharastra
  • Fact finding date: 03-04-2021
  • Date of Case Upload: 18-04-2021

Images

 

Files

1) FF 
2) FIR 
3) Letter of SP 

Abetment of Suicide of Dalit Boy in Malshiras Solapur

    Deceased SaurabhDanane belonging to SC community had some love afair with one girl Saloni Mulani belonging to Muslim Community. She got maried in the year 2020 and went to stay with her husband. On 25th February 2021 the said married gild Saloni came to the house of Deceased Saurabh at his home at Kurbavi village and insisted to stay with him. Next day on 26th February 2021 morning the accused Sikandar Papa Mulani came to house and thretened the girl and boy and his family. But the girl denied to go back with Sikandar Mulani. Same day afternoon Siikandar Mulani came back with Vahid Mulani and others and assaulted all family members along with deceased Saurabh and threatened to kill entire family and forcefully taken the girl. The boy taking tension of the said incident took poision and committed sucide and he died on dated 28th February 2021 in Sasoon Hospital at Pune. 

  • Posted by: NDMJ - Maharastra
  • Fact finding date: 04-03-2021
  • Date of Case Upload: 18-04-2021


Files

1) FF 

पशुयों के लिए रखा टंडा (मक्की घास) जलाया at Sohari

    यह घटना जिला ऊना की तहसील बंगाणा के गांव सोहारी की है. यह गांव ऊना मुख्यालय से 40 कि०मी० की दुरी पर है. राज्य हिमाचल में जातिय व्यवस्था पर आधारित छुआछूत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है भारत को आज़ाद हुए 70 वर्ष के करीब हो गए है पर ऐसी घटिया मानसिकता रखने वाले लोग आज भी समाज में मौजूद है. घटना सिथित इस गांव में पंझडा (डॉम) SC जाति के 10 घर,  चमार जाति के 60 घर, राजपूत जाति के 4 घर, सन्यार जाति के 50 घर, ब्राहमण जाति के 2 घर, जट जाति के 70 है इस गांव में 2 प्राइमरी व एक +2 तक हाई स्कुल है इस गांव में डिस्पेंसरी भी है व् पानी की भी कोई समस्या नहीं है.


     


    इसी गांव में दलित चमार जाति में से राम रथ  स्पुत्र नानकु रहता है जिसकी उम्र लगभग 62 साल की है वह शास्त्री मास्टर के पद से सरकारी स्कुल में से रीटाइड हुआ है. उसका एक बेटा है जो की अपनी कालेज की पढ़ाई कर रहा है. राम रथ की लगभग 1 किल्ला यानी 10 कनाल के आस पास खेती की जमीन सोहारी गांव में है. रामरथ ने अपने खेतों में मक्की की फसल बीज रखी थी मक्की की फसल निकालने के बाद कुल 700 के करीब टंडा (मक्की घास) के बण्डल अपने खेत में रख दिए जिनको 26.09.20 को रात 11 बजे के करीब गांव के ही राजपूत जाति से सम्बंधित अजय परमार स्पुत्र जगदेव सिंह ने आग लगा दी. रात को हिमांशु परमार ने राम रथ को फोन किया की आपका टंडा (मक्की घास) के बण्डल को आग लग गई है जल्दी आओ जब रामरथ ने देखा तो सारा टंडा (मक्की घास) के बण्डल जल कर राख हो गए थे रामरथ को हिमांशु परमार ने बताया की यह आग लगाने का काम अजय परमार ने किया है जब अजय परमार से इस बारे पूछा गया तो उसने बताया की मै बीडी पी रहा था और उस तरफ पेशाब करने गया तो आग लग गई तुम कर लो क्या करना है


             रामरथ ने 27.09.20 को पुलिस चौकी जोल में इस घटना की लिखित शिकायत दी पुलिस ने अजय परमार को बुलाया और पूछा वहा पर अजय परमार ने अपनी गलती को माना और 10 हजार नुक्सान राशि देने को कहा और अपनी गलती को राजीनामा तौर पर लिखित में माना. इस घटना का पुलिस चौकी जौल में ही राजीनामा हो गया है.  


     

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 05-10-2020
  • Date of Case Upload: 17-04-2021

Images

     

Thillainathan was abused by Caste name and brutally attack by Prabhu Gowndar

    Thillai Nathan-25 S/O Karuppusamy of Arunthathiyar community, Munduvelampatti area, Dharapuram, Tiruppur district, has been working as an agricultural laborer. On 07.07.2021 the Adhi Tamilar Pervai members have posted a wall poster regarding a public meeting near the Munduvellampatti bus stand and subsequently 10 days later, another poster on behalf of the Arunthathiyar Security Forces has been pasted on the same bus stop. Since the Munduvellampatti was dominanted by Gounders (dominant caste people) they were irritated on the posters of Arunthathiyar revolution meetings and had organized a village meeting on this regard on 16.02.2021 around 8 pm. As Thilai Nathan came home from his work and came to the tea shop and was standing near the village meeting place.


    As the meeting was organized on the temple grounds at 8.00 pm and about 100 people of Gounders and Arunthathiyar gathered at the panchayat meeting. The Panchayat leaders enquiredThillainathan, about the wall posters and who had pasted it. Then they had also threatened to Thillainathan to show the person who pastes the poster. Thillai Nathan agreed that the first poster was pasted by him and the second poster could be posted by the Arunthathiyar security forces. Suddenly the Gounders started verbally abusing him in filthy and derogatory language referring to the caste names and brutally attacked him.


    Immediately Thillai Nathan’s mother Lakshmi, father Karuppusamy, Father’s brother Balraj and sister in law Bhama, rushed to the spot and tried to pacify the situation. But the Gounders also verbally abused Thilanathan’s dependents in filthy language.


    Thillainathan with the help of his friends Vellingiri and Krishnan was admitted to the Dharapuram Government Hospital at 9.00 am on 17.02.2021 and received first aid. Later he was admitted to the Tirupur Government Hospital for further treatment. The case has been registered in Kundadam PS and the Accused has not yet been arrested by the police.

  • Posted by: Social Awareness Society for Youths-SASY
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 11-04-2021


Files

1) FIR Copy 
Total Visitors : 6646262
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar