Total records:1347

Murder of Minor boy

    Vishal (9) s/o Manjay kumar was a Student . He was last third Son of their parents . he has two elder Sisters . On the Date of 29th January 2021 Morning playing in the same Village near of his home and Suddenly disappear . His Father Manjay kumar and Mother Sunita were searching in every where  but not found him.  at the same date Victim\'s house found a letter and by this letter was demanded Rs. 50,000/ from the Victim Family. After Manjay kumar and their relatives Complainted to Sarnath Police Station and gave that letter to SHO. 


    The Police of  Sarnath was filed  case under 363 IPC and informed to Higher Officials. On the Place of Incident Higher officials reached same date and Starting Investigation by DSP Cantt Varanasi.

  • Posted by: NDMJ-UP
  • Fact finding date: 07-02-2021
  • Date of Case Upload: 22-04-2021

Dalit Man Assaulted and abused for touching water hand pump in Penur-Solapur

    On dated 26/03/2021 afternoon when the victim Suhas Aware belonging to dalit community went to fetch the water from public hand pump, 9 accused belonging to Maratha community prevented him and abused on caste saying they the victim impured (poluted) the hand pump and assaulted the victim. The accused also forcefully poured the poluted water of dranage in victims mouth and threatened to kill. 

  • Posted by: NDMJ - Maharastra
  • Fact finding date: 30-03-2021
  • Date of Case Upload: 22-04-2021


Files

1) FF 
2) Letter of SP 

Dalit family harassed over Best water usage

               यह घटना जिला ऊना की तहसील हरोली के गांव कांगड़ की है. यह गांव ऊना मुख्यालय से 12  कि०मी० की दुरी पर है. राज्य हिमाचल में जातिय व्यवस्था पर आधारित छुआछूत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है भारत को आज़ाद हुए 70 वर्ष के करीब हो गए है पर ऐसी घटिया मानसिकता रखने वाले लोग आज भी समाज में मौजूद है. घटना सिथित इस गांव में चमार जाति के 1 घर, राजपूत जाति के 2 घर, बाती (OBC) 450, घर है  इस गांव में 2 प्राइमरी व एक +2 तक हाई स्कुल है इस गांव में डिस्पेंसरी भी है व् पानी की भी कोई समस्या नहीं है.


     


              इसी गांव में दलित चमार जाति में से निर्मला देवी पत्नी स्व: बरियाम सिंह रहती है जिसकी उम्र लगभग 70 साल की है. निर्मला देवी के पति ने 1986 में हरोली से आकर लोअर कांगड़ में 1 कनाल 4 मरले ज़मीन खरीद करी और अपना रहने काबिल मकान बनाया, निर्मला देवी जो कि विधवा है और अपने दो बेटों के साथ लोअर कांगड़ में अपने मकान में रह रही है उसका मकान बिलकुल सड़क के किनारे पर है उसका मकान लोअर धर्मपुर गांव के सीमा पर है और निर्मला देवी के मकान की दीवार के साथ लोअर धर्मपुर गांव की सीमा लगती है


      अब जबकि छ: महीने पहले निर्मला देवी के घर के बाहर जो मुख्य मार्ग है का PWD ने नया रास्ता बनाने का काम शुरू किया तो रास्ता ऊंचा होने के दोरान निर्मला देवी के घर के बाहर बने छोटे नाले को बंद कर दिया गया और लोअर धर्मपुर से एक बड़ा नाला लोअर कांगड़ की और बनाना शुरू कर दिया जब नाला बनता हुआ करीब 20 मीटर नजदीक निर्मला देवी के घर के पास आया तो साथ लगते लोअर धर्मपुर गांव के कुछ ओबीसी परिवारों ने नाले के काम को यह कह कर रुकवा दिया की हम एक अनुसूचित जाति के परिवार का पानी इस नाले में नहीं आने देंगे. और निर्मला देवी के घर के बाहर मिटटी फेंक कर उसके घर का बेस्ट पानी घर से बाहर निकलना बंद कर दिया इसके बाद निर्मला देवी ने SDO हरोली को शिकायत करी पर आज दिन तक इस समस्या का कोई समाधान ना हुआ है जबकि अब निर्मला देवी के मकान को बरसात के पानी का खतरा बना हुआ है जब कभी भी भारी बारिश हुई तो आस पास के सभी खेतो का पानी निर्मला देवी के घर आ जाएगा.        


     


     


     


     


     

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 04-03-2021
  • Date of Case Upload: 21-04-2021

Images

             

भागवत में दलित समाज के लोगो को आने के लिए मना किया गया at Chhat

              यह घटना जिलाबिलासपुर की तहसील घुमारवी की पंचायत छत्त के गावं संयोथा की है.इस संयोथा गावं में कबीरपंथी जाति के 20 घर, राजपूत जाति के 30 घर, चमार जाति के 2 घर,और लोहार जाति के 12 घर है. इस घटना में गावं के जोगिन्दर सिंह जो की राजपूत जाति से सम्बन्ध रखता है उसने और उसकी पत्नी सर्वनी देवी ने अपने घर में भागवत रखा था. उसने अपने गावं से नन्द लाल को जो की खत्री जाती से सम्बन्ध रखता है को दिनांक: 2.3.21 को  गावं में भागवत के लिए निमन्त्रण देने के लिए कहा और बाद में दुसरे दिन 3.3.21 को जोगिन्दर सिंह और उसकी पत्नी सर्वनी देवी ने नन्द लाल को यह बोला की गावं में दलित समाज के लोगो को भागवत में न आने के लिए मना करके आओ और फिर नन्द लाल गावं में दलित समाज के लोगो को भागवत में न आने के लिए बोलकर आया. इस बात से दलित समाज के लोगो को अपमान महसूस हुआ. जिस बात से प्रभावित होकर गावं के रिटायर्ड फौजी विशनदास जी जो की कबीरपंथी जाति से सम्बन्ध रखते है उन्होंने गावं की प्रधान सुमन चन्देल को शिकायत पत्र दिया .जिसके बारे में सुमन चन्देल गावं की प्रधान जो की कबीरपंथी जाति से सम्बन्ध रखती है उन्होंने कहा की मैं इस गावं में नई नई प्रधान बनी हूँ मुझे इस मामले के बारे में कोई जानकारी नही है. इसके बाद  विशनदास ने वह शिकायत पत्र S.D.M के ऑफिस में पेश किया जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है.  

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 10-03-2021
  • Date of Case Upload: 21-04-2021

Images

       

Caste Abuse and Assault on Dalit Women in Alipur Village of Barshi -Solapur

    On dated 28/01/2021, six ccused belonging to maratha community viz. Fakira Kadam, Jay lokhande, Sudhir Lokhande, Viky Kadam, Dasharath Kadam and Sambhaji Kadam assaulted and abused on caste to dalit woman Rekha Kasabe for the reason of earlier dispute between the son of victim and accused. 

  • Posted by: NDMJ - Maharastra
  • Fact finding date: 30-01-2021
  • Date of Case Upload: 21-04-2021


Files

1) FF 
2) Letter of SP 
Total Visitors : 12336021
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar