Total records:1348

Attack on Dalit Family

    Victim Vijay(45y) s/o sh. Jai singh caste valmiki is living in village Bhagalpuri. On dated 8.2.2020 at approx. 11.30am listen some noise at the house of his neighbor Umed(32y)s/o Ram kumar caste chamar. So vijay went their along with his brother’s wife Suman(30y), where he saw that accused Ajit s/o Krishan caste, his mother Krishna, Parveen pehalwan,Pappu (M.C.) Bhunda@Raka, Harender caste Jaat and others threaten to victim Umed. Accused Ajit threaten to Umed that “ he block the public drain of his office and he will not allow the drain water of your drain’. Accused Ajit caste abused to Umed” you Ded- Chamar drunk water your drain and engrave your well himself. When victim Umed protest this abused, all accused entered in victim house and attacked on him with sticks. When victim vijay and suman trying to mediation, all accused also attacked on him. Accused threaten to victims that we “brunt the all Haryana in Jaat reservation protest and you are nothing against them, you have only two-three houses, we will kidnapped you daughter’s and ladies and naked parade in the village. Accused threaten for life to victims and run away from the incident place.

  • Posted by: NDMJ-Haryana
  • Fact finding date: 10-02-2020
  • Date of Case Upload: 13-02-2020

दलित लड़की को शादी के बाद जातीय तौर पर प्रताड़ित करके छोड़ा at Santokhgarh

                    यह घटना जिला ऊना की तहसील बस्तेहडा के गांव संतोषगढ़ की है यह गांव जिला मुख्यालय से 20 कि०मी० की दुरी पर है इस गांव में जुलाहा (कबीर पंथी) जाति में से रविंदर कौर स्पुत्री दविंदर सिंह गांव के बार्ड न० 2 में रहती है वह जून 2016 में छतरपुर टाडा में सरकारी संस्थान में कम्प्यूटर की ITI कर रही थी. इसी दौरान दलजीत सिंह स्पुत्र विक्रम जीत सिंह जोकि गांव खानपुर तहसील आन्दपुर साहिब जिला रोपड़ पंजाब का रहने वाला है व अपने मामा सतविंदर सिंह स्पुत्र महिंदर सिंह जाति जट गांव व् डाकघर बीनेवाल, तहसील व् जिला ऊना,  हि०प्र० के घर से हमारे संतोषगढ़ की हिम गौरव ITI में आता था उसी दोरान रविंदर कौर की उसके साथ जान जान पहचान हुई व दलजीत सिंह ने रविंदर कौर को अपने प्यार के जाल में फसा लिया. इस दोरान एक साल तक दलजीत सिंह ने रविंदर कौर से प्यार भरी बातें की व जनवरी 2017 और फरबरी 2017 में दलजीत सिंह ने रविंदर कौर के साथ अपने मामा की पशुशाला बिनेवाल (फोकल पवाइंट पंजाब बार्डर) में शादी का झांसा देकर उसकी इच्छा के विरुद होकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए. इसके बाद 17 जून 2017 को दलजीत सिंह ने अपने मामा की पशुशाला बिनेवाल (फोकल पवाइंट पंजाब बार्डर) में ले जाकर फिर से रविंदर कौर के साथ शारीरक सम्बन्ध बनाए. उसके बाद वह दोनों नंगल डैम पर चले गए और घुमते हुए नई नहर के किनारे खड़े हो गए जब रविंदर कौर ने उसे शादी के लिए बोला तो दलजीत सिंह रविंदर कौर के साथ झगड़ा करने लग गया की मैं तुम से शादी नहीं कर सकता तुम जुलाहा जाति से हो मेरे घर वाले कभी नहीं मानेगे. और दोनों में हाथा पाई होने लग गई. व इसी दोरान दलजीत ने रविंदर कौर को धक्का दिया व नहर में गिरने से बची तभी दूर खड़े पंजाब पुलिस वाले आ गए व इतने में दलजीत सिंह वहा से अपनी स्कूटी पर भाग गया. फिर पंजाब पुलिस वालों ने रविंदर कौर को हिमाचली होने कारण संतोषगढ़ पुलिस चौकी में छोड़ दिया वहा पर रविंदर कौर ने शाम 6 बजे के करीब अपनी शिकायत दी जिस पर इसके परिवार को व दलजीत सिंह व इसके मामा मामी नानी व गांव के प्रधान को बुलाया गया जिसके काफी वहस वाजी होने के बाद दलजीत व उसके परिवार वाले सहमत हुए की हम दोनों की शादी कर देंगे क्योंकि अगर दलजीत सिंह शादी ना करता तो पुलिस वालों ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देना था. रात को 2:30 पर लिखित किया गया शादी करने बारे.


     19 जून 2017 दिन सोमवार को नया नंगल पंजाब के गुरुद्वारा सिंह सभा में सिख रीति रिवाज के तहत रविंदर कौर व दलजीत सिंह की शादी कर दी गई. उस दौरान मौका पर रविंदर कौर के सभी रिश्तेदार भाई बहन व माता पिता मौजूद थे व दलजीत सिंह की और से उसके मामा व मामी ही शादी में आये शादी होने बाद गुरुद्वारा की तरफ से रविंदर कौर व दलजीत को शादी का प्रमाण पत्र दिया गया इसके बाद शाम 4 बजे के करीब दलजीत के मामा रविंदर कौर के पिता जी को मना करने लग गया की अब आपके कहने पर मैंने शादी कर ली है लड़की को मैं अपने घर नहीं लेजा सकता आप अपनी लड़की को ले जायो कहने लगा हमारे लडके की गलती है की जो एक जुलाही जाति की लड़की से शादी कर ली इसके बाद रविंदर के पिता ने कहा अब हमारी लड़की आपकी बहु है अब तो आपको इसे लेकर ही जाना पडेगा. तो व रविंदर कौर को अपने साथ ले गए पर घर ना ले जाते हुए फोकल पवाइंट में अपने पशुशाला में ले गए वहा पर रविंदर कौर व दलजीत रहे व रात को दलजीत ने फिर रविंदर कौर के साथ शारीरक सम्बन्ध बनाए दुसरे दिन वहा मौके पर दलजीत की माँ आ गई  व दलजीत का मामा और मामी भी आ गए व एक सोची समझी साजिश के तहत दलजीत को थपड मारने लगे गालियाँ निकालने लगे और वहां पशुशाला से भी दोनों को निकाल दिया. फिर दलजीत रविंदर को उसके मायके घर छोड़ गया व कहने लगा मै किराए पे मकान लेकर रविंदर कौर को अपने साथ ले जाउंगा पर 3 साल हो गए है आज दिन तक दलजीत नही आया ना कोई उसका फोन आया कई बार रविंदर कौर के माता पिता ने दलजीत के मामा मामी से बात की हमारी बेटी आपकी बहु है ले जायो पर व नहीं लेकर गए उनका कहना है की जुलाहा जाति हमारे घर का काम करती थी हम नीच जाति की लड़की को अपनी बहु नहीं बनायेगे, इसके बाद NDMJ टीम से संपर्क होने उपरात रविंदर कौर की तरफ से महिला सैल ऊना में FIR करवाई गई व दोषीयों खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाईं.  

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 25-01-2020
  • Date of Case Upload: 11-02-2020

Images

             

Gang rape and Murder of a Dalit Student in Muzaffarpur (Bihar)

     मृतका रानी कुमारी , उम्र करीब 16 वर्ष , पिता - रामप्रवेश बैठा  , ग्राम - अहियापुर ,टोला - धर्मपुर ,थाना +पोस्ट - साहेबगंज , जिला - मुजफ्फरपुर ,राज्य - बिहार की निवासी थी . वह अनुसूचित जाति (धोबी) की सदस्या थी तथा इंटरमीडिएट में पद्धति थी . दिनांक : 09.01.2020 की रात्रि करीब 08.00 बजे मृतका के ग्रामीण मनीष कुमार , उम्र करीब 19 वर्ष , अपने मो० 9264263154 , से रानी कुमारी के मो० पर फोन करके बुलाया . रानी फोन पर बाते करते बाहर निकली उसके बाद गाव के एक तालाब के किनारे उसका शव मिला . मृतका का मो० पर मनीष कुंअर के न० से ही फोने आया था . मृतका के पिता घटा के घटित होने के एक दिन मनीष के पिता से मिलकर शिकायत करने गए तो उनके शत मनीष के परिवार वालो द्वारा मारपीट कर भगा दिया गया . उसी दिन मृतका के पिता रामप्रवेश बैठा द्वारा साहेब गंज थाना जा कर अपनी बेटी के अपहरण किये जाने की प्राथमिकी कांड सं० : 24/2020 दिनांक 14.01.2020 को धारा 363 /366/363A के तहद प्राथमिकी दर्ज की गई  .  मुख्य आपराधि मनीष कोर्ट में सरेंडर कर दिया है . पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता या मुआबजा नहीं प्रदान किया जा सका है . chargesheet bhi समर्पित नहीं किया जा सका है . 

  • Posted by: NDMJ-Bihar
  • Fact finding date: 25-01-2020
  • Date of Case Upload: 31-01-2020


Files

1) FIR and other 

Dalit youth beaten

    on dated 15.7.2019 at approx.victim Rajender was return back his home where accused beaten very cruly and caste abused in street. 

  • Posted by: NDMJ-Haryana
  • Fact finding date: 07-09-2019
  • Date of Case Upload: 19-01-2020

TOILET CLEANING by 4 SC Girls Student in Brajabandhu Nodal UP School, Kusupur, Gop of Puri District

    Case details is not available
  • Posted by: Ambedkar Lohia Vichar Manch
  • Fact finding date: 12-07-2017
  • Date of Case Upload: 13-01-2020

Total Visitors : 12344326
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar