
SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
]
I t is a very heinous crime where a Dalit minor girl Shweta varma who is a student of government college Rajgarh, Alwar. sexual assault with a Dalit minor girl of 17 years of Rajpura, Alwer under police station Rajgarh District Alwer was sexually assaulted by the hands of accused namely Rajendra Singh Narooka s/o Kamal Singh Narooka resident of Bhankri Police station Rajgarh, Alwer on 14/02/2019 while she went out to college .aproxmetly 1.30 to 2 pm .The accused kidnapped the girl and took her to some guest house. He raped with her there. The FIR no. 0149/2019 dated 30/3/2019 under section 363, 376D of IPC and section 3, 4 of POCSO and SC/ST 3(2)(Va) Act was lodged against the accused under police station Rajgarh, Alwer (Copy enclosed). The matter is under investigation.
पीड़ित कमोद कुमार, पिता श्री योगेन्द्र राम, ग्राम पटेल नगर ढाका, थाना- ढाका, पोस्ट- ढाका, अनुमंडल सिकरहना का स्थायी निवासी तथा अनुसूचित जाति (चमार)का सदस्य है | वहीँ (1) दीनानाथ राउत उम्र 35 वर्ष (2)रामनाथ राउत उम्र (30) वर्ष दोनों वल्दान स्व राम जगत राउत (3)मोहन राउत उम्र 50 वर्ष (4) अरुण राउत उम्र 40 वर्ष दोनों वल्दान स्व जगदीश राउत (5) रामा राउत उम्र 28 वर्ष (6) राधा राउत उम्र 25 वर्ष दोनों वल्दान मोहन राउत (7) राजेश कुमार सिंह उम्र 40 वर्ष वल्दान अभय सिंह सभी पटेल नगर ढाका तथा (8) अवनीश कुमार सिंह उम्र 28 वर्ष वल्दान ललन सिंह ग्राम चैनपुर ढाका का निवासी हैं | ये सभी पीड़ित के को हीन भावना से समाज में देखता है तथा छुआ छूत का व्यवहार करता है l ये लोग पीड़ित परिवार के साथ हमेशा मार पिट करते रहते हैं तथा पड़तारित करतेन हैं |
दिनांकः 28-07-2019 को सुबह उपर्युक्त सभी लोगो ने जान से मारने की नियत से हरावे हथियार यथा फरसा, लाठी, लोहे के रद्द आदि से लैश होकर हमलोगों पर जानलेवा हाला बोल दिया . अभियुक्त रामनाथ ने अपने हाथ में लिए फरसा से पीड़ित कामोद कुमार पर प्रहार किया जिससे उसका सर फट गया तथा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा तथा दीनानाथ राउत, मोहन राउत, अरुण राउत, रामा राउत, राधा राउत, राजेश कुमार सिंह, अवनीश कुमार सिंह सभी पीड़ित को लाठी से मारने लगा . ग्रामीनो द्वारा बिच बचाव किया गाया तथा तीनों घायलों को रेफरल हॉस्पिटल लाया गया तथा इलाज के बाद नाजुक हालत देखते हुए यहाँ के स्थानीय डॉक्टर के द्वारा अच्छा इलाज के लिए जिला के रेफरल हॉस्पिटल में रेफर किया गया उक्त सम्बन्ध में थाना ढाका में कांड संख्या 257/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी . मालूम हो कि उक्त आपराधियो द्वारा पिछले साल भीपीडितो के साथ अत्याचार की घटना को अंजाम दिया गया था . उक्त सन्दर्भ में भी ढाका थाना में कांड संख्या 528/18 दर्ज की गैयी थी .
यह घटना जिला ऊना की है. जिला ऊना की तहसील बंगाणा के गांव खुरवाई की है. 31 जुलाई को रात 8 बजे के करीब खुरवाई निवासी प्रशोतम लाल स्पुत्र स्व: वर्फी राम को खुरवाई के बाज़ार में घुघन निवासी तीन लडको ने पीट पीट कर मार डाला. बताया जा रहा है की प्रशोतम लाल का 18 वर्ष का भतीजा मंद्वुधि है उसने 30 जुलाई को खुरवाई में पंचायत घर के साथ ही बाल कृष्ण शर्मा के सब्जी के खोखे से एक फल उठा कर खा लिया जिस कारण सब्जी के खोखे के मालिक बाल कृष्ण ने उसे थपड मार दिए इस बात का पता प्रशोतम को चला उसने इस बारे सब्जी के खोखे के मालिक बाल कृष्ण से बात की व अपना रोष प्रकट किया और कहा की अपने मंद वुधि बालक को क्यों मारा इस के चलते 31 जुलाई शाम 8 बजे के करीब बाल कृष्ण के बेटे व उसके साथियों ने प्रशोतम लाल को खुरावाई बाज़ार में सरेआम बुरी तरह से पीट पीट कर लहुलुहान कर दिया जिस पर प्रशोतम लाल ने खुद 108 अम्बुलेंस मगवाई व ऊना अस्पताल में पुलिस को ब्यान देने के बाद करीब 1 बजे रात को दम तौड दिया बाद में टांडा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद 2 जुलाई को प्रशोतम लाल का अतिम संस्कार किया गया. इस घटना को अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम एक्ट के तहत नही दर्ज किया गिया है.
सामान्य जाति से सम्बन्ध रखने वाले कृपाल सिंह ने मदन कुमार जो की अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखता है, की गाड़ी पर चलते चलते लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया जिससे मदन कुमार की जान तो बाख गई मगर गाड़ी का शीशा तोड़ और दरवाजे तोड़ दिए. कृपाल सिंह ने चार - पांच माह पहले भी मदन कुमार की माँ कमला देवी को घर पर आकर धमकाया और जातिसूचक गालियों का संबोधन करते उन्हें डराया. इस घटना का करण यह पता चला है कि मदन कुमार के घर के साथ लगता ही गांव वालों का रास्ता है कृपाल सिंह वहां से रोड निकालना चाहता है. जिससे मदन कुमार के कच्चे घर को खतरा है. कृपाल सिंग बार बार इस परिवार को धमका रहा है. पुलिस को बार बार फोन करने के बाद प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मगर अभी तक इस केस को atrocity act में दर्ज नहीं किया गया है.
यह घटना जिला मंडी की पंचायत पंडोह के गांव धरोली की है. इस धरोली गांव में चमार जाति में से बालक राम रहता है. बालक राम पिछले 25 वर्षो से अपनी समाज सेवा में वंचित समाज और निर्धन लोगो के मसाले उठाता रहता है. क्योंकि बालक राम जी एक स्वतंत्र पत्रकार है और आपका फैसला व अमर उजाला अखबार में खबरे लिखता रहता है. बालक राम जनता के लिए हर प्रकार की आवाज़ को उठाता रहता है. बालक राम कई संघठनो से जुडा हुआ है.
बालक राम ने दिनाक 10 नबम्बर 2018 को शोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट डाली उस पोस्ट में मरी हुई गाये को उठाने का मामला था. बालक राम ने अपनी इस पोस्ट में स्थानीय पंचायत व जनप्रतिनिधियों की जिमेवारी को उजागर किया था. साथ लगते गांव जरल से सतपाल ठाकुर स्पुत्र भूरी सिंह ने कोमेंट किया की “Sun lo Prdhaan V Up Pardhaan g Vrna ap ko be resvat deni pdegi news naa lagaane ki”
जब बालक राम ने 11 नबम्बर को इस पोस्ट को पडा तो वह हैरान हो गया की आखिर कौन पत्रकार रिश्वत लेता है. और बालक राम ने भी कोमेंट में लिखा की उस पत्रकार का नाम बतायो वरना माफ़ी मांगों. सभी पत्रकार सतपाल ठाकुर को पूछने लगे की को रिश्वत लेता है. फिर सतपाल ठाकुर ने एक विशाल पत्रकार को कोमेंट किया की “balak raam ji kaa kam logo ko drana dmka k mal lena ka he vishal g” इस पर सतपाल ठाकुर ने सावित कर दिया की रिश्वत लेने वाला पत्रकार बालक राम ही है. फिर सभी पत्रकारों से पीछा छुड़ाने के लिए सतपाल ठाकुर ने बालक राम की चमार जाति को देखते हुए कोमेंट किया की “Right sir panchayat par dos dene ke bjaye bai balk jine ye shub kaam kiya hota to ketani achi baat hoti akhir ye bi to panchayat body he samaj sevak hai” सतपाल ठाकुर के इस कोमेंट ने बालक राम को जाति आधारित प्रताड़ना दी है. सतपाल ठाकुर अछी तरह से जानता है की बालक राम चमार जाति से सम्बन्ध रखता है तभी उसने अपने कोमेंट में मरी हुई गाये बालक राम को उठाने बारे बोल डाला और पुन्य का काम बता दिया. इस शिकायत को लेकर बालक राम जी बड़ी ही जदोजहद करनी पड़ी तब जाकर इनका मामला दर्ज किया गया,