
SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
]
घटना एट थाना क्षेत्र के पचोखरा ग्राम की है, जहाँ पर दिनांक 03/01/2017 को प्रार्थी अनिलकुमार वर्मा प्रतिदिन की भांति अपने खेत पर जानवरों की रखवाली करने गया था, इधर उसके घर पर करीब रात्रि- 11.00 बजे उसके घर के दरबाजे की कुण्डी खटखटाई तो उसकी छोटी पुत्री गीता वर्मा (परिवर्तित नाम) उम्र 14 साल ने दरवाजा इस आशय से खोल दिया की उसके पापा आ गए है, लेकिन बाहर देखा तो रोहित यादव नाम का लड़का एवं दो अज्ञात लोगों के साथ खड़ा था, जैसे ही पुत्री अन्दर जाने की कोशिश की तो इन तीनों लोगों ने उसका मुह दबाकर उठा ले गए, और धमकी दी की हरामजादी अगर किसी को बताया तो तेरे भाई एवं पिता को जान से मार देंगे और ले जाकर तलब के किनारे बरगद के पेड़ के नीचे पुत्री का सामूहिक बलात्कार किया और उसे वाही छोड़कर भाग गए, इधर प्राथी जब 11.40 पर घर बापस आया तो देखा की गैलरी का दरवाजा खुला है, फिर घर बालों को जगाकर कहा की गेट क्यों खुला है तो पत्नी ने कहा की हमने तो दरवाजा बंद किया था तो फिर देखा की उसकी छोटी पुत्री हिमांशी बैड पर नहीं है तो सभी लोग रात्रि में ही घने कोहरे में उसे ढूढने लगे और एट तक गए तभी बापसी में गावं होकर आये तो देखा तलब किनारे बरगद के पेड़ के नीचे बेहोशी की हालत में बच्ची पड़ी थी, तो उठाकर घर ले आये और अस्पताल ले गए शुबह बच्ची ने होश में आकर घटना की पूरी बारदात बताई, जिस पर थाना एट में FIR दर्ज कराइ गई,
पीड़िता के मकान के सामने आराजी २४७०, ०४२१ एयर व २४६/०.०४० एयर बैनामा सुदा जमीन से मारपीट घटना स्थल