Total records:1344

DABANGO NE MHADALIT MAHILA KO NIRWASTRA KAR KIYA PITAI

    Case details is not available
  • Posted by: NCDHR - AIDMAM - Bihar
  • Fact finding date: 12-05-2016
  • Date of Case Upload: 12-05-2016

NABALIG GIRL KE SATH YUVAK NE KIYA YAUN SOCAN

    MAMITA KUMAI KO GAMA SINGH 2 SAL SE SHADI KA JHANSA DE KAR YAUN SOCAN KAR RHA THA AUR SHADI KE NIYAT SE 2 BAR GHAR SE APHARAN KAR LE GYA THA. 2-2 WEEK TAK BAHAR ME RAH KAR YAUN SOCAN KARTA RHA. SHADI KE DIN SHADI KARNE SE INKAR KAR DIYA. FIR DARJ HAI APRADHI GIRAFTAR NHI HUA HAI. COMPANSESSION NOT GIVEN. NOT PROTECTION  THREETING BY ACCUESED PERSON KILLED AND PHYSICAL ASULT.

  • Posted by: NCDHR - AIDMAM - Bihar
  • Fact finding date: 31-12-2015
  • Date of Case Upload: 11-05-2016


Files

1) FIR COPY 

Rape me aasafal yuvak dalit mahila ko pit pit kar kiya ghayal

    FIR DARJ HAI. APRADHI ARREST HUA HAI. FIR ME SC/ST 3(1)(Xi), 3(2)(V) AUR IPC 354 NHI JORA GYA HAI. COMPANSESION NHI DI GYE HA. PROTECTION NHI DIYA GYA HAI. SHO NABINABAR CASE KO RFA DFA KARNE KI CHAKKAR ME HAI. ACCUESED BHUT SE LOGO KE SATH MAR PEET KIYA HAI. ACCUESED APRADHI PRAVIRITY KA HAI.

  • Posted by: NCDHR - AIDMAM - Bihar
  • Fact finding date: 31-12-2015
  • Date of Case Upload: 11-05-2016

Gang Rape With Dalit Minor Girl

                                   यह घटना जिला ऊना की तहसील बंगाणा के गांव ननावी की है. यह गांव ऊना मुख्यालय से 30 कि०मी० व बंगाणा तहसील से 6 कि०मि० की दुरी पर सिथत है. इस गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क है इस गांव में लोहार जाति के 10 घर, चमार जाति के 30 घर, ब्राह्मण पंडित जाति के 120 घर हैं मुसलामान जाति के 30 घर, तेली जाति के 5 घर, तरखान 7 घर व नई जाति के 10 घर है.  


                              इस गांव में दलित समाज में से मोती राम स्पुत्र स्व: रुलिया राम उम्र 52 वर्ष रहता है. वह चमार जाति से सम्बंधित है. वह मजदूरी का काम करता है. इसके चार बच्चे है दो बेटीयां और दो बेटे. इसके पास रहने के लिए सिर्फ एक छोटा सा मकान है जिसका अभी पलस्तर भी ना हुआ है. इसकी दो बेटियों में से एक बेटी की शादी हो चुकी है और दूसरी बेटी सबसे छोटी है और उसने Security Gauard की ट्रेनिग समुर कलां से कर रखी है. जो दसवीं पास कर चुकी है. दिनाक 2/5/16 को मोती राम का बड़ा बेटा अनुज कुमार मजदूरी के काम से 12 बजे आचानक घर आया और अपने पिता को बताया की पिता जी हमारी छोटी बहन अनिता का वीडियो मेरे मोबाइल में की ग्रुप के तहत आया है जो की बहुत ही अश्लील है तब मोती राम ने अपनी छोटी बेटी अनिता देवी को बुलाया और इस घटना बारे पूछा तो उसने रोते हुए इस घटना बारे बताया की पिछले वर्ष 2015 के सितम्बर महीने में मुझे मिथुन उर्फ़ साहिल मोदगिल गांव मलांगढ़ जाति ब्रहामण का फोन आया की तुम बंगाणा आ जायो तुम्हारे साथ जरुरी काम है. जिस पर मैं बंगाणा चली गई. वहां पर मुझे मिथुन उर्फ़ साहिल मोदगिल गांव मलांगढ़ जाति ब्रहामण, अजय गांव धुंधला जाति ब्रहामण, मोहिंदर जाति डॉम गांव मलांगढ़ मिले व अन्य और व्यक्ति मिला जिससे मैंने पूछा की तुम कौन हो तो उसने बताया की मेरा नाम वेद प्रकाश है मैं पशु चिकित्साल्य बिहडू में पियन लगा हुआ हूँ. वहां पर मुझे उन्होंने मुझे ठंडा पिलाया व वहां से मुझे बीहडू ले गए. बाइक पर बैठते समय ही मैं बेहोश हो गई थी जब होशा होश आया तो मैंने देखा की अजय कुमार मेरी वीडियो बना रहा है और अजय गांव धुंधला जाति ब्रहामण, मोहिंदर जाति डॉम गांव मलांगढ़ और वेद प्रकाश जो पशु चिकित्साल्य बिहडू में पियन लगा हुआ है मेरे साथ गलत काम कर रहे है मैं फिर बेहोश हो गई. जब दोबारा होश आया तो मैंने उनसे कहा की मुझे घर छोड़ दो फिर उन्होंने मुझे घर छोड़ दिया. मुझे सुबह के 10 बजे लेकर गए थे और 5:30 पर घर छोड़ गए. साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी दी की अगर मैंने किसी को बताया इसलिए वह किसी को कुछ ना बता सकी. सारी घटना सुनाने के बाद मोती राम को की होश ना रहा व दो दिन घर से बाहर ही नहीं निकला इसके बाद परिबार दोआयारा हिम्मत देने पर उसने 5 मई 2016 को पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज करवाया व आरोपियों को गिरफ्तार करवाया.     

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 07-05-2016
  • Date of Case Upload: 10-05-2016

Images

           

Labour attacked by a Dominant cast when asked for his wage in Maharajganj, Jaunpur, UP

    Case details is not available
  • Posted by: Bhartiya Jan Sewa Ashram
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 09-05-2016

Total Visitors : 12280682
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar