SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
ग्राम bhande mau मऊ में था ना मंगलपुर डेरापुर कानपुर देहात का मामला भगवान दिन निवासी बंदे मऊ मंगलपुर कानपुर देहात पुत्री रागिनी उम्र 13 वर्ष रागिनी रोजाना अपने माता पिता के साथ खेतों में काम करने जाती थी और जानवरों के लिए चारा लाती थी 11 /08/2022 अगस्त को रागिनी अकेले चारा लेने गई थी रागिनी की माताजी भाई गोविंद नानी के यहां गए हुए थे पिताजी घर पर थे और रागिनी अकेले खेत में चारा लेने गई अपराधी कई दिनों से रागिनी को पीछा कर रहा था और मौका पाते ही रागिनी को अपराधीआगा सिंह ठाकुर उम्र 50 जो कि bhande mauमऊ का निवासी का था वह खेत में पहले से मौजूद था जैसे ही रागनी खेत पहुंची आगा सिंह ने पीछे से मुंह दबाकर पकड़ लिया और रेप किया रागिनी को धमकाया अगर घर में बताया तो तुमको यही खेत में मार कर गाड़ देंगे किसी को पता भी नहीं चलेगा रागिनी काफी डरी हुई थी और डर के कारण घर में करीब 1 महीने से उसने कुछ किसी को नहीं बताया वह डरी और सहमी भी रहती थी कई बार रागिनी की माताजी ने और चाची ने पूछा लेकिन रागिनी ने कुछ नहीं बताया फिर चाची ने एक दिन उसे फुसलाकर पूछा तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी और यह घटना की जानकारी रागनी के माता-पिता को दी गई 12/ 09 / 2022 को थाना मंगलपुर मैं f.i.r. दर्ज कराई और जांच के बाद तुरंत उसी दिन शाम को आरोपी गिरफ्तार हो गया पीड़ित परिवार क्योंकि गांव में ही रहते थे आरोपी परिवार उन्हें रोजाना धमकाना और समझौते के लिए धमकाते थे कभी कुछ दिन बाद पूरा परिवार सरगांव गांव में किराए के घर पर रहने लगे गांव से जानवर भी ले आए इस केस के वकील कोई दुबे समाज से है जो की साजिश के तहत उन्हें यह वकील बताया गया था पीड़ित परिवार शिक्षित नहीं है और इस तरह के मामला कभी देखा नहीं या हुआ नहीं ना तो जानकारी है और जिस घर में रहते थे वह वकील का ही घर था वकील ए सारे कागजात केस से संबंधित अपने पास रखे हुए थे पीड़ित के पास f.i.r. तक नहीं थी आरोपी जेल तो गया लेकिन कुछ दिन बाद बाहर आ गया पता चला है कि चार्ज सीट में कुछ धाराएं कम की गई और पीड़ित परिवार को समझौता के लिए दबाव बनाया जा रहा है पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रथम किस्त मिल चुकी है पीड़ित परिवार से रश्मि देवी की बात हुई और जिस घर में वह रह रहे हैं वहां ना रहे इसकी सलाह दी और किसी तरह अपने पास कुछ कागज ले लो और वकील दूसरा कर ले उसने हम उनकी मदद करेंगे पूरा परिवार सुरक्षित कहीं दूसरी जगह रहे ताकि आरोपी को किसी भी मोमेंट की खबर ना रहे और केस में सही से ना हो सके
ग्राम दुर्गागंज थाना सजेती जनपद कानपुर नगर का मामला सुरेंद्र संखवार पुत्री गोल्डी जो बीएससी की छात्रा थी उम्र 18 की थी पूरा परिवार मजदूरी पर निर्भर है कृषि व कोई अलग से व्यवसाय नहीं है गोल्डी पढ़ाई में बहुत दुखी और एक बड़ी अफसर बनना चाहती थी रोजाना की तरह वह कालेज गई हुई थी कॉलेज नाम जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय घाटमपुर कानपुर नगर में पढ़ती थी ! 14/12/202 को लगभग 10:00 बजे सुबह घर से पढ़ने के लिए निकली थी और जब शाम होने तक वापस घर नहीं आए तब घर के लोगों ने ढूंढना शुरू किया और देर रात तक परिवार के लोग परेशान रहे आसपास के क्षेत्र में ढूंढते रहे पर कुछ पता नहीं चला 14 व 15 2 दिन तक कुछ पता नहीं चला आसपास के तमाम दूर-दूर क्षेत्र तक परिवार व रिश्तेदार ढूंढते हुए 16 /12/2022 को थाना सजेती पुलिस पीड़ित के घर गई और घर में सुरेंद्र संखवार पत्नी माया से बताया कि एक लड़की की लाश बरामद हुई है मौजा अला दादपुर स्थित बाबा भट्ठा के पास हड्डी गोदाम के पीछे झाड़ियों में नीम से पेड़ में दुपट्टा से के सहारे लटकी हुई है और चलकर पहचान कर लीजिए कहीं तुम्हारी पुत्री तो नहीं है माया रोते-रोते अपने गांव के परिजनों के साथ उस स्थान पर पहुंची और अपनी बेटी की पहचान की पुलिस ने इसके बाद शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई की पुलिस का मानना है कि आत्महत्या है लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि बलात्कार करके उसके ही दुपट्टे से मारकर लटका दिया गया अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं है और ना ही अपराधी जेल गए हैं ना मुआवजा मिला है और ना सही तरीके से कोई कार्रवाई हो रही है आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है
ग्राम जर सेन थाना मूसानगर कानपुर देहात का मामला मृतक जगदीश पुत्र दुर्गा प्रसाद संखवार जर सेन निवासी हैं जो कि पूरा परिवार मजदूरी करता है और गांव के ठाकुरों के खेती में महिलाएं मजदूरी का काम करती हूं मृतक जगदीश भी ठाकुरों के खेतों में काम करता था लेकिन कुछ दिनों से चंद्रभान उर्फ राजू सिंह चौहान और राजन सिंह चौहान भीषण सिंह चौहान सोनू मोनू नंदू आदि आरोपी परेशान कर रहे थे उसे मजदूरी का पैसा कई महीनों से नहीं दिया था और जो फसल होती थी वह भी नहीं दिया कहने पर जातिसूचक गालियां देते और अपमानित करते पूरे परिवार को गाली गलौज करते मृतक जगदीश के बार बार कहने पर उसे उसके हिस्से का राशन नहीं दे रहे थे इस बात को लेकर रोजाना गाली गलौज वह मारने की धमकी देते थे 17/02/2023 को करीब 8:00 बजे रात को बहस हुई थी और बेल्ट ऊपर उन लोगों ने चमार चमार देकर गंदी गंदी गालियां दी जगदीश ने यह सारी बातें शाम को खाना खाते समय अपने पूरे परिवार को बताएं और जैसे ही दूसरे दिन खेत पर गए आरोपी पहले से वहां मौजूद थे और जगदीश को वहां से मारते घसीटते हुए ट्यूबवेल के कमरे में ले आए और करंट लगाकर जान से मार दिया और जाकर दूसरे खेत तरफ फेंक दिया और फिर गांव में सूचना फैला दी कि जगदीश को सांप ने काट लिया और वह खेत में पड़ा है तभी भागते हुए गांव के सभी लोग वहां पहुंचे पीड़ित परिवार भी खेत में पहुंचा सभी लोग के पहुंचने के पहले ही आरोपी वहां से भाग गए थे और सभी लोगों ने मूसानगर अस्पताल जगदीश को ले गए वहां पर डॉक्टर ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया डॉक्टर ने देखते ही बताया कि इनकी मृत्यु सांप काटने से नहीं बल्कि जलने से बिजली के जलने से करीब 6:00 7 घंटे पहले हुई है पीड़ित परिवार जगदीश को लेकर घर पहुंचे और सो नंबर पर कॉल किया पुलिस आ जाने के बाद मूसानगर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा मौके पर पहुंचे S O कप्तान से पीड़ित परिवार में न्याय की मांग की और परिवार से एक लड़की को नौकरी देने की बात रखी इस बात से S O कप्तान ने कहा पूरी तरह से न्याय मिलेगा और नौकरी और सभी लोगों के एक एप्लीकेशन पर यह बात लिखी गई और हस्ताक्षर हुए S O कप्तान ने कहा कि कानूनी कार्रवाई में हम पीड़ित परिवार का पूरी तरह से मदद करेंगे और जल्द से जल्द न्याय हो यह आशा करते हैं इसके बाद मृतक जगदीश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हालांकि अभी तक इस मामले में कोई सही तरीके से कार्रवाई नहीं हुई ना ही पीड़ित को मुआवजा मिला है और ना ही आरोपी गिरफ्तार हुए हैं पीड़ित परिवार ने कई ऑफिस में इस मामले को लेकर एप्लीकेशन लिया है अभी तक कार्रवाई नहीं की जा रही है
ग्राम नागिन जलालपुर कानपुर देहात का मामला अरुण कुमार पुत्र शिवनाथ संखवार निवासी जलालपुर अकबरपुर कानपुर देहात अरुण कुमार उम्र 32 वर्ष समय लगभग शाम को 8:00 बजे जैनपुर फैक्ट्री में अरविंद कुमार के भाई काम करते थे वह रोजाना वहां इसी समय खाना देने जाते हैं रास्ते में लौटते समय अपनी मोटरसाइकिल साइड में रोक के किनारे खड़े थे और अचानक आकर मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति ने टक्कर मारी और झगड़ा करने लगे अरुण कुमार के साथ उनका छोटा भतीजा प्रशांत कुमार पुत्र दयाशंकर प्रशांत कुमार 12 वर्ष के हैं और पढ़ाई करते हैं दोनों लोगों को आरोपी ओम जी यादव और अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने अरुण कुमार और प्रशांत को गंभीर तरह से मारपीट की आरोपी ने नाक और आंख में बहुत जोर से मारा अरुण के नाक की हड्डी टूट गई और बहुत मात्रा में खून बहने लगा तेज हथियार से आंख में हमला किया आंख में भी गंभीर चोट आई वहां पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए क्योंकि फैक्ट्री एरिया में आते जाते रहते हैं किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया पुलिस चौकी पास में थी 10:15 मिनट में पुलिस पहुंची और अरुण कुमार और प्रशांत कुमार को पास के अस्पताल में एडमिट कराया आरोपी पुलिस के आने से पहले ही भाग गया था पुलिस ने एंबुलेंस को कॉल किया और जिला अस्पताल ले गए कि की चोट गंभीर थी और खून बंद ना होने के कारण मुझे तुरंत कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया वहां पर भी सही इलाज ना होने पर संतुष्टि ना आराम नहीं मिली तो फिर वह एक प्राइवेट नबीपुर अस्पताल में एडमिट किया गया कई दिनों तक अस्पताल में एडमिट रहे पीड़ित परिवार ना की मजदूरी करता है और इलाज के लिए इतना पैसा लगाना संभव नहीं था लेकिन उधार लेकर इलाज कराया आरोपी क्योंकि ओबीसी समाज से हैं तो अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है एप्लीकेशन देने के बाद आरोपी पर दबाव बना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बार-बार जैनपुर गांव पहुंचे लेकिन पीड़ित परिवार को रोजाना धमकियां मिलती काम पर आते जाते समय परिवार को किसी भी व्यक्ति को डराया धमकाया कि समझौता कर लो नहीं तो अबकी बार मारपीट ही की है जान से मार भी देंगे तो हमारा कुछ नहीं होगा रोजाना धमकाने के बाद पीड़ित परिवार डर गया कि हम पूरा परिवार रोज मजदूरी के लिए रात और दिन में जाते हैं पता नहीं कब हमला कर दे और हमें जान देनी पड़े इस डर से पुलिस स्टेशन नबीपुर में दोनों पक्षों में समझौता हुआ और इलाज में जो खर्च हुआ पैसा वह आरोपी ने पीड़ित परिवार को दिया और मामला शांत हो गया