SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
ताराराम मेघवाल निवासी नीलकण्ठ पुलिस थाना भाद्राजून, जिला जालौर की बहिन का विवाह था बरात साढण गंाव से दूल्हे कुकाराम की बरात दिनांक 21 अप्रेल 2022 को नीलकण्ठ गांव आई थी। फेरों के बाद में दिनांक 22 अप्रेल 2022 को नव दम्पति दूल्हा व दूल्हन अपने इष्ठ देवताओं के मन्दिर जाकर दर्शन कर नारियल का प्रसाद चढाने के लिए शिव मन्दिर में गये तो पूजारी ने दलित दूल्हे-दूल्हन को मन्दिर में प्रवेश करने व नारियल चढाने से रोक दिया। इस बारे में दूल्हा व दूल्हन के साथ आये अन्य लोगों ने विरोध किया लेकिन परम्परा व रतिरिवाज का हलवा देकर मन्दिर में प्रवेश नही करने दिया। सार्वजनिक रूप से दलित दूल्हे व दूल्हन को व दलित समुदाय के लोगों को अपमनित होना पडा क्यों की जातिगत आधार पर उनको मन्दिर में प्रवेश नही करने दिया गया।
उक्त घटना की दूल्हन के भाई ताराराम मेघवाल ने पुलिस थाना भाद्राजून जिला जालौर में मन्दिर के पूजारी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट सं. 0049/2022, दिनांक 23 अप्रेल 2022 को दर्ज करवाई गई
दिनांक 11 मई 2022 को दलित पीड़िता सुश्री कर्मा बाई बलाई शौच करने जंगल में गई तो वहां पर आरोपी श्री श्यामसुन्दर तथा श्री मनीष, जाति जाट ने पीड़िता को जबरन मुंह बंद कर, उठा दूर जंगल के बीच में ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। सामूहिक बलात्कार की घटना कारित कर दोनों आरोपी दलित पीड़िता को बेहोशी की गम्भीर हालत में वही पड़ा छोड़कर भाग गए।
on dated 26.4.22 at approx 10pm accused Bittu and his faimly members came at victims house and caste abused to victim Akash, they beate to victim. victim given his medical and CCTV evidence to police but police didnot arrest the accused and not invoked Sc/St Act in FIR.
ondated 10.12.21 accused trying to occupied the land of victim, when victims protest this accused attack on dalit family. accused came with crai to destroyed the victims galary.