
SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
]
गरीब दलित फुलचंद के घर की महिलाये दिनांक 12-12-2020 को पुस्तैनी जमीन पर मड़हा है उसी के सामने बैठी थी दबंगों ने हाथ मे लाठी डंडा लेकर आए समय दोपहर 2 बजे दरवाजे पर रखे पुवाल को उठा कर फेकने लगे और मढहे को गिराने लगे महिलाये मना करने लगी इतने मे जाति सूचक व भद्दी भद्दी गलिया देते हुए लाठी डंडा व लात घूसों से मारने लगे लोगों के शोर सुनकर गाँव के लोग आए और बीच बचाव किए दंबगो ने मारने पीटने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए महिलाओ को बहुत चोट आयी है जिसमे सुखराजी देवी को गर्दन व मुह पर चोट आयी है सुमित्रा को सीने मे लालती को पैर मे कैलाशी को कमर मे तथा नीरज को कमर मे गंभीर चोटे आयी है क्योंकि नीरज गर्भवती है उसके पेट मे असहनीय दर्द हो रहा है पीडिता ने 100 डायल कर घटना को अवगत कराया 100 नंबर आयी और दोनों पक्षों को थाना बदलापुर जाने के लिए कहकर वापस चला गया पीड़ित दर्द से कराहते हुए थाना बदलापुर आए थाने मे बैठे अधिकारियों ने केश मे हिलहवाली कर रहे थे जब सूचना दौलत राम जी के पास आया तो उन्होंने थानाध्यक्ष को फोन करके घटना को अवगत कराया और मुकद्दमा दर्ज करने के लिए बोले फिर काफी समय के बाद मुकद्दमा लिखा गया उसके बाद सबका मेडिकल हुआ तथा नीरज जो गर्भवती थी उसको सामुदायिक केंद्र बदलापुर ने रिफर कर दिया जिला अस्पताल के लिए !
गरीब दलित रामनरेश ग्राम मलाकतुलापुर थाना लम्भूआ जिला सुल्तानपुर के लड़के जो टी जी टी उतृण कर प्राइवेट विद्यालय मे अध्यापक के पद पर पढ़ाने का कार्य कर रहा था की दिनांक 28-02-2022 की सुबह 9 बजे अपने घर पर विद्यालय जाने की तैयारी कर रहा था की गाँव के कुछ दबंग लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से जमीनी रंजीश व एक दलित जाति का लड़का उच्च शिक्षा प्राप्ति को लेकर द्वेषभाव के कारण कौशलेन्द्र सिंह उर्फ राजन सिंह शैलेन्द्र सिंह पुत्रगंण अशोक कुमार सिंह अमन सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह आलोक कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह किरण सिंह पत्नी भूपेन्द्र सिंह इंद्रावती पत्नी अशोक कुमार सिंह विनीता पत्नी शैलेन्द्र सिंह एक राय होकर हाथ मे लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से लैस होकर पीड़ित के दरवाजे पर आए और मा बहन व चमार साले की गाली देते हुए घर मे घुस कर मौके पर मौजूद मनोज पुत्र रामनरेश पुत्र बैजनाथ राम बहादुर पुत्र बैजनाथ इंद्राजी पत्नी बैजनाथ तथा नैन्सी पत्नी उदय सेन को मारने पीटने लगे जिस मनोज को जान से मारने की नियत से मारने लगे उनकी मौके पर ही मौत हो गया और लोगो को गंभीर चोटे आई हल्ला गुहार सुनकर गाँव के काफी लोग मौके पर आ गए इनको देखते ही मनबढ़ दबंगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए वापस लौट गए
मनोज के मौत के बाद जो गम्भीररूप से घायल थे वो जितेंद्र कुमार जिसका सर फट गया बाया हाथ टूट गया और इंद्राजी का सर फट गया बायी हाथ की हथेली व कलाई व गर्दन मे काफी चोट आई और नैन्सी रामनरेश राम बहादुर को काफी चोटे आयी इसके बाद गाँव के लोग गाड़ी बुक कर चोटहील लोगों को आनन फानन मे जिला अस्पताल सुल्तानपुर मे जहा डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्ट मार्टम के बाद पीड़ित परिवार को लाश मिला उसको लेकर अपने घर वापस आए लाश को तीन दिन तक अपने दरवाजे पर रख कर आरोपियों की को गिरफ्तार करने व मुकद्दमा दर्ज करने के लिए दबाब बनाया गया जिसके उपरांत गिरफ्तार कर कुछ लोगों को जेल भेज दिया गया और लाश को दफन किया गया इधर इंद्राजी व जितेंद्र सदर मे भर्ती हो गए बाकी लोगों को भी मेडिकल और दवा के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे सभी लोगों का मेडिकल जांच कराने के लिए कहा गया था
दलित महिला कुमारी देवी पत्नी अनिल कुमार गौतम का लड़का आकाश जो कक्षा 8 का छात्र है दिनांक 11-8-2021 को शाम 5 बजे घर से 5 मीटर की दूरी पर आम का बगीचा व तालाब के किनारे बकरी चरा रहा था की उसी वक्त ग्राम पोटरिया थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर के आसिफ पुत्र सलाउद्दीन उर्फ सल्लू व सलाउद्दीन उर्फ सल्लू पुत्र माइनूद्दीन आए और प्रार्थिनी के लड़के आकाश को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा की चमार साले चमकटिया साले माधरचोद यहा से बकरी लेकर भाग जावो आकाश ने कहा मै तो अक्सर इधर से बकरी लेकर जाता हु इसी बात को लेकर उक्त दबंगों ने आकाश को माँ बहन की गाली देते हुए लात मुक्का लाठी ठंडे व प्लास्टिक के पाइप से मारे पीटे इसके बाद दबंगों ने आकाश से कान पकड़वा कर सौ बार उठक बैठक करवाए और जबर्जस्ती अपने पैरों का चप्पल चटवाया इतने मे शोर शराबा सुनकर पीड़ित के गाँव के लोग दौड़ पड़े दबंगों ने धमकी देते हुए कहा की चमार की औलाद दुबारा बकरी लेकर इधर आवोगे तो तुम्हें यही जींद दफन कर दूंगा इतने मे गाँव की रीता देवी अखिलेश अरविन्द जसवंत कुमारी देवी एवं गाँव के बहुत सारे लोग घटना स्थल पर पहुचे तथा बीच बचाव किया और उनकी पिटाई से आकाश की बाया हाथ की उंगली फट गई है हाथ पैर व चेहरे पर गंभीर चोटे आई है
मौके पर पहुचकर चाचा अखिलेश ने घटना की सूचना थाना सराय ख्वाजा को दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई कुमारी देवी प्रार्थना पत्र लेकर थाना सराय ख्वाजा थानाध्यक्ष से मौखिक रूप एवं प्रार्थना पत्र दी लेकिन पुलिस ने आकाश का ना तो डॉक्टरी मुवायना करवाया न ही कोई कानूनी कार्यवाही की बल्कि हिला हवाली करती रही इसके बाद पीड़ित घटना की लिखित सूचना क्षेत्राधिकारी को दिया वहा भी कोई कार्यवाही नही की गई तथा हिला हवाली चलती रही अंत मे पीडिता परेशान होकर प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जौनपुर मे दी इसके बाद कोर्ट मे भी 156 (3) के लिए भी प्रार्थना पत्र दी इसके बाद लगभग घटना के एक महीने बाद दिनांक 22-9-2021 को मुकद्दमा दर्ज किया गया
गरीब दलित सावित्री देवी पत्नी बनवारी गौतम ग्राम लखरैया के घर मे घुसकर दिनांक 2-2-2022 की सुबह 9:50 बजे ब्रह्माण व यादव कुल मिलकर लगभग 15 लोग गोलबंद होकर इनकी बहू सीमा देवी व बेटा प्रमोद को घर मे घुसकर मारे पीटे जबकि घटना दिनाँक 1-2-2022 की शाम 7:30 बजे मोटर साइकिल पर सवार होकर दलित बस्ती के एक महिला व दो पुरुष आ रहे थे की महिला के हाँथ मे एक बांस की डेलरी थी रास्ते मे खड़े विवेकानंद यादव को डेलरी छू गया इसी बात को लेकर उसी वक्त विवेकानन्द यादव और उनके भाई परमानन्द यादव लाठी डंडा लेकर माँ बहन व चमार चमकटिया साले की गाली देते हुए दलित बस्ती मे घुस गए बस्ती मे मौजूद लोगों ने उनसे हाँथ जोड़े और माफी मांगे वापस चले गए इसी बात को लेकर दिनांक 2-2-2022 को सुबह 9:50 पर परमानन्द यादव भाई विवेकानन्द यादव पुत्रगण राम बरन यादव राजेन्द्र मिश्र पुत्र सालिक राम मिश्र गुड्डू पुत्र रामजीत व अन्य कुल 15 लोग गोलबंद होकर आए दलित बस्ती मे घुसकर महिलाओ एवं पुरुषों को मारने पीटने लगे एवं माँ बहन व चमार चमकटिया साले व भद्दी गालियां देते हुए बरामदे मे रखी कुर्सी को लाठी से मार-मारकर तोड़ दिए और सावित्री देवी के बाये हाँथ पर लाठी से मारे जिसमे काफी चोटे आई है और सीमा देवी के कमर व पीठ के हिस्से मे काफी चोटे आई है मारने पीटने के बाद दलित बस्ती को जला देने व जान से मारने की धमकी देते हुए वापस चले गए इसके बाद घटना की सूचना 112 नं पुलिस को दिया गया मौके पर आई पुलिस घटना की पूछ ताछ व देखभाल कर थाना सरपतहाँ जाने व प्रार्थना पत्र देने का सलाह देकर चली गई इसके बाद गाँव के कई महिला एवं पुरुष थाने पर प्रार्थना पत्र लेकर गए थानाध्यक्ष महोदय द्वारा उनका प्रार्थना पत्र रख लिया गया और दूसरा प्रार्थना पत्र बोलकर लिखवाए और उसी पर एफ आई आर दर्ज कर मेडिकल के लिए सी एच सी भेज दिए जिसमे सभी पीड़ित परिवार मेडिकल कराकर कुछ हास्पिटल से दवा लेकर घर वापस लौट आए
Dalit Minor children studying in 8th class in Government Middle school in village Kalhedi school. On dated 22.4.22 they were went to school, accused teacher Dipanshu insulted 3-4 girls in the classroom. victim Ronki was wearing a Jeans pent and her pent (Luppi) was Rip off, accused Dipanshu bad touch with her and asked that what is this, then victim said that this is broken and she will repair it. but Teacher Dipanshu catch that Luppi and said that why you wearing this, you remove it and naked. He slapped her and asked about her father work, victim said that her father is a labour then accused again slapped her. He also beaten others Dalit girls and boys. When victims reached at their home and told the incidents to family. accused announched social boycott the dalit children in the school.