Total records:1347

SEXUAL ASSAULT OF A MINOR GIRL NAMELY JYOTSNARANI BEHERA

    The victim girl namely Jyotshna Rani Behera, age-12 years D/O- Shyamsundar Behera was victimize and sexually assaulted by accused Raja of the same locality. The accused Raja takin advantage of loneliness gave nacotic drugs in food of victim and sexually intercourse in unconscious stage at night 10.30 PM. Her mother return from duty in morning. Saw her in a building stage. asked her regarding the incident. The victim girl cried and told that someone has entered the house at the gate was open. The matter was reported to the IIC Mahila PS, Cuttack and Mahila PS No-  0121 Date- 02-11-2021 was registered under Section 376 (3), 506 and 6 of POSCO Act. Investigation is undergoing process. Victim has been medical examined.

  • Posted by: Dr. B.R Ambedkar Dalit Mahila Maha sangha
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 02-12-2021


Files

1) FF REPORTS OF AMBIKA BEHERA 

Police ne jabardasti Pesab pilaya and marpeet

    पीड़ित शिव वीर उर्फ भोला ग्राम बन्ना पुर थाना शिवली कानपुर देहात का मामला


     शिव वीर बकरी बेचने व खरीदने का व्यापार करते है 26 मार्च 2021 को घर से दूर बकरी खरीदने गए हुए थे आरोपी शशीकांत प्रभारी तैनात पुलिस सिफाई आनंद कुमार ड्यूटी में थे शशीकांत प्रभारी ने शिव वीर के साथ कुछ पैसे लेने की बात कही तभी शिव वीर ने पैसे देने से इनकार कर दिया और इसी कारण शशिकांत ने पीड़ित शिव वीर को मारने लगा और जातिसूचक गाली देने लगे और पीड़ित को वहां से मारते हुए शिवली थाने दौड़ा-दौड़ा कर लाया थाने में पीड़ित के साथ बहुत मारपीट की पीड़ित को प्यास लगने पर पानी मांगा तो तैनात पुलिस ने पानी की जगह पेशाब पिलाया और बुरी तरह से पिटाई की पीड़ित के परिवार वालों को जब यह पता चला तो वह थाने में मिलने गए वहां पर उन्हें मिलने नहीं दिया गया कई कोशिशों के बाद शिव वीर बाहर आए तो वह चलने की हालत में नहीं थे पुलिस ने इस तरह मारपीट की कि वह कई दिनों तक बीमार पड़े हैं पीड़ित ने हार नहीं मानी और शशिकांत व अन्य पुलिस तैनात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया अभी तक सभी आरोपी सस्पेंस है और पीड़ित को न्याय मिला

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 20-09-2021
  • Date of Case Upload: 16-11-2021

Rape case and chaku and lat ghuse se mara

    ग्राम बड़ा गांव थाना शिवली कानपुर देहात की घटना बड़ागांव दबंगी गांव है जोकि थाना शिवली कानपुर देहात में आता है यहां दलित ओबीसी खुल कर बोल नहीं सकते घटना आकांक्षा देवी दिवाकर के घर के सामने पड़ी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं आरोपी नीरज अवस्थी राहुल अवस्थी व अन्य जबरदस्ती कब्जा करते हैं और जातिसूचक गाली गलौज रोजाना करते रहते हैं इसी के रंजिश में आकांक्षा देवी को मारने को कोशिश करते रहे और 1 दिन आरोपियों को मौका मिल गया 24 अगस्त 2021 शाम 7:30 बजे आकांक्षा अपने घर के पीछे बने शौचालय में गई थी वहां पर आरोपी नीरज अवस्थी ने आकांक्षा को बहुत मारपीट की चाकू से उसके हाथ को काट दिया और दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर किसी से बताया तो मैं जान से मार दूंगा और वहां से भाग गया जब मैं चिल्लाई तो घर के सारे लोग आए तब आरोपी वहां से जा चुका था पीड़ित आकांक्षा ने एफ आई आर दर्ज कराई इसी के चलते आकांक्षा के पति शैलेश कुमार को रास्ते में मारपीट की और धमकी दी कि समझौता कर ले नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 20-09-2021
  • Date of Case Upload: 16-11-2021

Images

             

Rape case

    ग्राम ककर दही शिवली कानपुर देहात यह घटना रूबी पत्नी राकेश ककर दही कर दी के रहने वाले हैं 3 जुलाई 2021 लगभग रात 1:00 बजे रूबी अपने दो बच्चों के साथ घर पर अकेली थी पति राकेश कुमार एक डॉक्टर थे जो कानपुर शहर में क्लीनिक है रूबी घर में अकेले रहती थी एक दिन अचानक आरोपी अनवर रूबी के घर में घुस गया और मुंह दबा दिया ताकि रूबी चिल्लान सके और वह रूबी को मारता रहा और दुष्कर्म किया कई कोशिशों के बाद रूबी ने चिल्लाया तभी पास में रूबी पीड़ित के जेठ जेठानी पास में घर में रहते थे और वह आवाज सुनकर तुरंत दौड़े तभी तुरंत अनवर को पकड़ लिया और तुरंत 100 नंबर डायल किया और पुलिस शिवली थाने से आ गई अनवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 28-08-2021
  • Date of Case Upload: 15-11-2021

Murder By Tractor in Devnagar Shivli

    शिवली वार्ड नंबर देवनगर कानपुर देहात की घटना राधा पत्नी राकेश कुमार पुत्र सुनील कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष घटना की तारीख 10 जुलाई 2021 को लगभग 10:00 बजे सुनील कुमार घर पर था तभी आशीष तिवारी पुत्र वीरेंद्र तिवारी सुनील कुमार को पल्लेदारी के लिए घर से ले गए पीड़ित सुनील कुमार दिन भर घर नहीं आया और रात को भी सुबह जब पीड़ित परिवार को सुनील कुमार नहीं मिला तो वह आशीष कुमार के घर पूछने गए कि मेरा लड़का कहां है तभी वहां से कुछ लोगों ने गाली गलौज करके वहां से भगा दिया और कुछ समय बाद गांव में खबर आई थी सुनील कुमार मरा हुआ रोड के पास पड़ा है पुलिस पहले पहुंच चुकी थी परिवार जन जब पहुंचे देखा कि सुनील कुमार मरा हुआ पड़ा था और उसके शरीर में पूरी जगह शरीर को छेदा गया था और उसका बुरी तरह मर्डर किया गया आरोपी आशीष कुमार ने सुनील कुमार का मर्डर किया है ऐसा आरोप सुनील कुमार के माता पिता ने लगाया तभी आशीष कुमार ने सुनील कुमार के परिजनों को जातिसूचक गालियां दी और धमकी देता रहा कि तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है

  • Posted by: NDMJ
  • Fact finding date: 26-07-2021
  • Date of Case Upload: 07-11-2021

Images

     
Total Visitors : 12324848
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar