SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
ग्राम पनऊ पुरवा थाना चौबेपुर कानपुर नगर उत्तर प्रदेश की घटना!
सौरभ गौतम पिता स्वर्गीय रतीराम सौरभ गौतम उम्र 22 वर्ष जो की दलित समुदाय से हैं पेंटिंग का काम करते हैं ठेके में लेकर आसपास के चौबेपुर एरिया में काम करते हैं जिससे परिवार का पालन पोषण होता है सौरभ गौतम जो की तारीख
30/07/2023 30 जुलाई को सौरव गौतम को कम से मिले ₹5000 लेकर घर वापस आ रहा था सौरभ गौतम लगभग 8 या 9:00 गांव के बाहर था तभी मौजूद पहले से आरोपी गौरव गौतम का रास्ता रोका और कुछ शराब पिलाने की बात के सौरभ गौतम ने मना किया और विरोध किया इस पर आरोपी भड़क गए और सौरभ गौतम को जाति सूचक गाली देने लगे तभी सौरभ गौतम ने तेज आवाज में कहा मुझे गाली क्यों दे रहे हो इतना ही विरोध करने पर ऋषभ शुक्ला मारना शुरू किया और अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे झगड़ा पहले से भी था क्योंकि सौरभ गौतम का परिवार जिस मोहल्ले में है आसपास दलित घर नहीं है आसपास में पंडितों का घर है और ऋषभ पंडित चाहता था कि इसका परिवार दलित समुदाय में जो गांव के बाहर रहते हैं वहां रहने लगे इस तरह का विवाद था ऋषभ शुक्ला सिर्फ एक बहाना ढूंढ रहा था झगड़ा करने का वह सौरभ गौतम को उसके घर से निकलने का क्योंकि जो भी सौरभ गौतम के आसपास दलित परिवार रहते थे उनको धमका कर सभी को घर से भगा दिया और उनके घर पर पंडितों ने कब्जा किया हुआ है लेकिन सौरभ गौतम का परिवार इन लड़ाई को झेलते हुए अपना घर छोड़ना नहीं चाहते और इसी कारण सौरभ गौतम को कई दिनों से निशाना बनाया झगड़ा करने का वह उसे जान से करने का और 30 जुलाई को 2023 शाम को जब सौरभ गौतम वापस कम से आ रहा था तभी ऋषभ गौतम ने जानबूझकर झगड़ा शुरू किया और सौरभ गौतम को और अन्य व्यक्तियों से जान से मार दिया सर पर सौरभ गौतम के धारदार फरसा से पीछे से मारा जिससे सौरभ गौतम को बहुत ज्यादा खून बहा और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा ऋषभ शुक्ला ने सौरभ गौतम को जान से मरा समझ कर छोड़ दिया झगड़ा के दौरान सौरभ गौतम के पास एक फोन था और उसने अपने पत्नी को फोन किया और कहां की गांव के बाहर कुछ लोग मुझे मार रहे हैं आकर बचा लो इतना कहते ही आरोपी ने फोन तोड़कर फेंक दिया सूचना मिलते ही सौरभ की पत्नी पूनम देवी अपने परिवार सास जेठ जेठानी के साथ घटनास्थल पर पहुंची तभी आरोपी सारे फरार हो गए थे चौबेपुर पुलिस में सूचना की और एंबुलेंस को इतनी गंभीर चोट होने के कारण चौबेपुर में इलाज नहीं हुआ और रेफर कर दिया कानपुर के लिए हैलट अस्पताल में सौरभ गौतम को खतरा था और उसने यह महसूस किया और बताया तभी परिवार जिन्होंने गुप्त तरीके से सौरव गौतम को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी लगभग एक महीने इलाज हुआ आरोपी अभी भी कानूनी कार्रवाई करने के लिए मना कर रहा है और धमकी दे रहा है
ग्राम - नुर्रा थाना -अकबरपुर जिला - कानपुर देहात
घटना- मृतक पवन कुमार जो की एक अध्यापक थे ! स्कूल नाम राहुल शुल्क मेमोरियल इंटर कॉलेज किरतपुर में पढ़ाते थे 2013 से इसी स्कूल में पढ़ा रहे थे 2019 में पवन कुमार बाबू के रूप में लेखा-जोखा का कार्य करने लगे स्कूल के सभी कार्यकर्ताओं में से पवन कुमार ऐसी समुदाय से आते थे पवन कुमार को पिछले दो वर्ष से वेतन नहीं दिया गया था वेतन प्रतिमा ₹2500 था जब भी पवन कुमार वेतन की बात करते मुकुल शुक्ला उसे बहला देता कि अभी स्कूल में थोड़ा घटा चल रहा है जैसे फीस आती है हम आपको पूरा पैसा दे देंगे इस तरह करते-करते लगभग 5-6 महीने हो गए थे पवन कुमार को आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह बार-बार वेतन की बात स्कूल में करते थे पवन कुमार चाहते थे कि वेतन पूरा मिलने के बाद मैं किसी और स्कूल में पढ़ने का काम करूंगा क्योंकि ₹2500 में परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा था पवन कुमार को पैसों की सख्त जरूरत थी वेतन को लेकर आए दिन पेश हुआ करती थी स्कूल वालों से पवन कुमार बहुत परेशान था इसलिए पवन कुमार ने यह फैसला किया कि मैं काम छोड़ दूं कुछ दूसरा काम कर लो! और जैसे ही अगले दिन स्कूल में यह बात मुकुल शुक्ला को कहीं वैसे ही विवाद शुरू हो गया और विवाद कई दिनों तक चला पवन कुमार को परेशान करते रहे और धमकी देने वालों की 2019 से जो भी बाबू का पद का काम किया है फीस वह अन्य पैसा को लेकर तुझे झूठ जेल में विचार देंगे चुपचाप यहीं पर कार्य करो पवन कुमार बेहद परेशान था और घर पर अपनी पत्नी सुमन लता कमल को सारी बातें बताएं स्कूल में जाति सूचक गली मां बहनों की गाली गलौज करते थे और मैं बहुत परेशान हूं क्या करूं समझ नहीं आ रहा था तभी उसने सोचा की एक लेटर पुलिस अधीक्षक को लिखकर दे दूं शिकायत के रूप में और उसने एक लेटर लिखा पुलिस अधीक्षक को और वह पत्र 10/05/2023 को सुबह लगभग घर से 7:00 निकल गए जैसे ही रोड पर पहुंचे इस बात का पता आरोपी को चल गया था रास्ते में पवन कुमार को वहां से ले गए किरतपुर स्कूल में पवन कुमार की हत्या कर पेड़ में फांसी बनाकर लटका दिया!
सुमन लता कमल कॉल लगभग सुबह 8 या 9 के बीच एक फोन आया कि आपके पति ने फांसी लगा ली है वह किरतपुर के स्कूल में जहां पढ़ाते थे सुमन लता कमल परिवार जनों को लेकर स्कूल पहुंची वहां पर एक पेड़ से एक पतली रस्सी से गले में फंदा लगा हुआ लटके थे पैर में चप्पल भी पहने हुए थे पूरे शरीर में चोट के निशान थे और पूरा शरीर मिट्टी से संधा हुआ था गले में चोट का निशान था पुलिस को फोन किया और थाना गजनेर से पुलिस पहुंची मृतक के जब से लिखा गया पुलिस अधीक्षक को लेटर शिकायत पत्र पुलिस को मिला गजनेर थाने से पुलिस ने वह एप्लीकेशन बरामद किया और सब को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अकबरपुर माती अस्पताल भेजा गया सुमन लता कमल की मांग थी कि पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी से की जाए और पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी द्वारा किया गया आरोपी मुकुल शुक्ला इस समय जेल भेज दिया गया अज्ञात आरोपी फरार थे!
ग्राम भागीरथपुर थाना गजनेर कानपुर देहात का मामला
मृतक संजय कुमार सन ऑफ स्वर्गीय ब्रह्मा निवासी भागीरथपुर की घटना!
मृतक संजय कुमार की पत्नी शशि के मायका ग्राम -NahiJuniya
शशि के मायके का सिवान सिंह परिहार से प्रेम प्रसंग था जिससे वह रोज आना शक्ति के यहां रुकना रहना था! इस बात का पता संजय को नहीं था कभी-कभी चार-पांच दिन तक घर में रहता था संजय ट्रैक्टर चलाने का काम करता था वह अक्सर बाहर ही रहता था यह मामला तीन-चार साल से चल रहा था तभी पास पड़ोस के लोगों ने संजय से बताया और कहा कि सिवान सिंह को यहां मत रखना कई महीनो से इसी बात का पति पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था रोजाना कुछ ना कुछ झगड़े का रूप था!
27/04/2023 शिवभान सिंह शशि के पास घर में रुका था संजय दिनभर ट्रैक्टर चला कर शाम को घर आया सिवान सिंह और पत्नी शशि ने संजय को बहलाकर ज्यादा मात्रा में शराब पिलाई और उसे छत पर ले गए पत्नी शशि और शिवभान सिंह परिहार दोनों ने मिलकर संजय को फांसी के फंदे से लटका कर मारा और छत में टांग दिया शिव भान सिंह रात को ही वहां से अपने गांव भाग आया सुबह के 5:00 संजय की पुत्री निशि माता शशि की आवाज रोने की सुनती है तभी निशी छत पर जाती है और देखते हैं कि उसके पिता फांसी के फंदे में लटके हुए थे वह जोर-जोर से होने लगती है तभी आसपास के लोग आ जाते हैं थाना गजनेर को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको नीचे उतारा और पूछताछ की सबको पोस्टमार्टम के लिए अकबरपुर जिला अस्पताल भेजा गया परिजनों का कहना है की जहरीला पदार्थ पिलाकर फैंसी में लटका कर हत्या की गई है लेकिन पोस्टमार्टम में पुलिस ने कहा ऐसा कोई सबूत नहीं है संजय की मृत्यु ज्यादा शराब पीने के कारण हुई है गांव के पास पड़ोस के लोगों का मानना है और यह उन्हें देखा है की शशि और शिवभान सिंह अंधविश्वास के कारण घर में जीव जंतु को कई तरीके से हत्या की गई है पूजा पाठ के नाम पर और दरवाजे के सामने जमीन पर कुछ अजीब सी चीज गाड़ी गई थी पोस्टमार्टम के बाद उसे जगह को खोदा गया तो उसमें कुछ अजीब तरह की वस्तुएं निकली जिससे यह पता चलता था कि वह पूजा पाठ व अंधविश्वास से संजय को कुछ नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे संजय की पत्नी शशि अपने मायके चली गई निशि को छोड़कर चली गई
ग्राम - तुर्की मऊ थाना -मूसानगर कानपुर देहात की घटना!
स्वर्गीय राम आसरे पुत्री शिवानी उम्र 16 वर्ष तुर्की मऊ थाना गजनेर कानपुर देहात के निवासी हैं
शिवानी 9th क्लास की छात्रा थी शिवानी का घर गांव के बाहर हटकर था जो कि अकेला घर था घटना दिनांक 04/05/2023 को शिवानी स्कूल से वापस आकर लगभग 12, 1 के बीच घर पहुंची दोपहर का समय था शिवानी की मां और छोटा भाई पास के गांव गिरसी में बाजार करने गए थे जैसे ही रोशनी घर पहुंची आरोपी राहुल सिंह भदोरिया कई दिनों से वहीं आसपास कहीं पेड़ के पास या किसी झोपड़ी में छिपकर बैठा करता था पीड़ित परिवार इस बात से अनजान था और जैसे ही राहुल ने रोशनी को अकेले घर पर देखा वह घर के अंदर घुस गया रोशनी के साथ दुष्कर्म किया और मारा कर दुपट्टे से फांसी के फंदे शिवानी के कमरे में ही लटका दिया!
तभी बाजार से वापस लौटी मां इस बात से अनजान थी और वह जैसे ही अंदर बरांडे में घुसी राहुल सिंह भदोरिया तुरंत शिवानी की मां को बंदूक से धमकाने लगा बोला अगर किसी को बताया तो पूरे परिवार को मार दूंगा शिवानी की मां घबराई हुई थी बार-बार पूछ रही थी क्या हो गया तुमने कुछ किया है क्या राहुल सिंह भदोरिया ने बिना कुछ बताएं डर के कारण वहां से पीछे के रास्ते से भाग गया तभी शिवानी की मां ने अंदर जाकर देखा तो शिवानी की लाश फंदे से छत पर टंगी हुई थी शिवानी का छोटा भाई 5 मिनट बाद घर पहुंचा तो वह मां को रोते हुए देखा है और पूछता है क्या हुआ तभी मां ने बताया और आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे घटना की जानकारी मिली थाना मूसानगर से पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने आकर रोशनी मृतक को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अकबरपुर भेज दिया गया पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान लिए और घटना की जानकारी ली आरोपी तुरंत फरार हो गया था और आगे की कार्रवाई पुलिस ने की
उत्तर प्रदेश जिला उन्नाव हुसैन नगर का मामला उन्नाव जिले में दलित समुदाय पर आए दिन अत्याचार के मामले संज्ञान में आते हैं हुसैन नगर का मामला चंपालाल पुत्री अंजलि उम्र 18 वर्ष की थी जो बीएससी की छात्रा थी और आईएएस की तैयारी कर रही थी आसपास के तमाम क्षेत्रों मेरे से अंजलि पढ़ाई में अच्छी थी उसका सपना 2024 में IAS बनने का था पीड़ित परिवार का मानना है कि अंजलि पढ़ने में बहुत होशियार थी और वह IAS बनना चाहती थी और अंजलि के साथ हुई दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को परेशान कर दिया घटना 10/11/2022 की है अंजली के पिता चंपालाल जी स्कूल अध्यापक हैं पत्नी कुसुमा जो स्वास्थ्य विभाग में आशा संगिनी के पद पर बिछिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करती हैं घटना के दिन चंपालाल जी सुबह लगभग 8:00 बजे विद्यालय के लिए निकल गए अंजलि के छोटे बहन भाई दिव्या और प्रशांत स्कूल चले गए माताजी कुसमा जोकि आशा संगिनी बिछिया समुदाय केंद्र मैं ड्यूटी करने लगभग 11:00 बजे घर से निकल गए अंजलि की छोटी बहन दिव्या दोपहर लगभग 2:00 बजे स्कूल से वापस घर आते हैं और वह देखती है कि बाहर का दरवाजा खुला है और वह अंदर आती है देखा घर में सारा सामान इधर-उधर पड़ा और पूरे घर में खून पढ़ा हुआ था दिव्या घबरा जाती है और धीरे-धीरे घर के अंदर आती है अंदर आंगन में अंजलि को बिना कपड़ों के नीचे जमीन में पड़े मरा हुआ देखती है पेट में से बहुत सारा खून निकल रहा था दिव्या जोर जोर से रोने लगती है और आसपास के लोग घर के बाहर खड़े रहते हैं तभी वह अपने मम्मी को फोन करती है और यह सूचना बताती है कुछ देर बाद माता-पिता दोनों लोग घर पहुंचते हैं और बेटी अंजलि को मरा देखते हुए वह पुलिस को फोन करते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और तुरंत कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जांच के पुष्टि के बाद पता चला रेप करके मर्डर किया गया घर में कोई सामान चोरी नहीं हुआ था आरोपी ने सिर्फ रेप और मर्डर करने के इरादे से दिन में घर के अंदर घुसा मौके पर पहुंची पुलिस अपने आसपास लोगों से पूछताछ की तो पता चला दीपांशु जो सूबेदार का पुत्र है 12 वर्ष का उसने बताया कि दरवाजे से तीन चार लोग निकलते देखा है यह बात पुलिस को जांच करते समय पता चली घटना के दौरान मौके पर मिला मोबाइल में अश्लील वीडियो जोकि रेप करते समय बनाया गया अंजलि का मोबाइल अभी तक पुलिस के पास है जो वीडियो बनाया गया है वह पीड़ित परिवार को दिखाया नहीं जा रहा है पीड़ित परिवार ने एसपी को अर्जी देते हुए वीडियो दिखाने की अनुमति मांगी लेकिन अभी तक वीडियो दिखाया नहीं गया और सीबीआई जांच की मांग की गई उन्नाव जिले में धरने पर बैठा पूरा परिवार सीएमओ को लेटर भेजा गया और सीबीआई की जांच के लिए परिवार में संदेह किया जोकि अंजलि आईएस की तैयारी कर रही थी गांव के किसी व्यक्ति ने आसपास के किसी व्यक्ति ने अंजलि को टारगेट किया और इस घटना का अंजाम दिया क्योंकि अंजलि ने जिले में टॉप किया था इसलिए उसके आसपास के कई लोग के चर्चा में थी दलित समुदाय का नाम हो यह बात सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को परेशान कर रही थी उन्नाव हुसैन नगर आरोपी जो पीड़ित ने संदेश दिया सुजीत कुमार कुंवारा यह दो आरोपी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया शक के आधार पर लेकिन जांच के दौरान अंजलि का मोबाइल वह कॉल चेक किए गए जिसमें आरोपी कोई और थे आरोपी राज उम्र 26 वर्ष अजय उम्र 25 रतन उम्र 25 आरोपी छात्रावास में रहते थे छात्रावास नाम अनुसूचित जाति रावतपुर माखी उन्नाव यह आरोपी उसी छात्र वास में रहते थे इस घटना को अंजाम देते हुए आरोपी ने किसी के दबाव में किया है या किसी ने करने के लिए उकसाया है गया है अभी किसी और का नाम सामने नहीं आया है अभी आरोपी जेल में है और मुआवजा नहीं मिला है क्योंकि मामला अनुसूचित जाति का ही आरोपी है मुआवजे के लिए रानी लक्ष्मीबाई योजना के अंतर्गत आवेदन कराने की जानकारी दी थाने से ऑनलाइन कराने के लिए गाइड किया NDMJ टीम ने