SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
On January 28, 2021, a case of humiliation with a Dalit woman social goddess Meghwal's wife Mr. Dulichand Meghwal resident of Alida police station Dungla district Chittorgarh severely assaulted
दबंगों ने दलितों की पिटाई की तथा उनके विरुद्ध मनगढ़ंत मुक़दमा भी दर्ज करा डाला
उक्त घटना सूबे बिहार के पूर्वी चम्परारण जिला के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गाँव निवासी अनुसूचित जाति सदस्य भोला चौधरी , उनके पुत्र शत्रुधन चौधरी तथा उनकी पतोहू एवं पत्नी के साथ घटित हुई . कहते है कि शत्रुधन चौधरी दिनांक 01.08.2021 को 2.00 bअजे दिन में अपनी पिकप से पकड़ी दीक्षित चौक से अपने घर जा रहा था . गाड़ी में श्री चौधरी एवं उनका ड्राइवर था . ड्राइवर रोड के बाएं साईंड गाड़ी कड़ी कर शौच के लिए चला गाया . इसी दरम्यान उनके ग्रामीण विपिन कुंवर जो काफी दबंग व्यक्ति हैं . वे मोटर साइकिल से गाड़ी के पास पहुँच गए और शत्रुधन चौधरी से अभी तक सामना नहीं पहुँचाने का आरोप लगते हूँ . उन्हें अपनी मोटल सिकल पर बैठा कर पकड़ी दीक्षित स्थित अपने हार्डवेयेर की दूकान पर ले गए और जाति सूचक गलियां देते हुए उन्हें अपनित करने लगे . दोनों तरफ से विवाद बढ़ गया इसको लेकर विपिन कुंवर एवं उनके पुत्र प्रिंस कुंवर एवं शर्मेंद्र कुंवर तीनो मिलकर शत्रुधन चौधरी का हाथ पैर बंधा कर बेरहमी से पिटाई की . घटना की सूचना पाकर भोला चौदरी , उनकी पतोहूँ व् उनकी पत्नी गई तो उक्त लोगो ने इन लोगों के साथ भी दूर्व्योहार व मर पीट की . घटना के बाद मामले को पंचायती से हाय करने का दबाव बनाया गया . पर पंचायती नहीं हो सकी . विडम्बना तो यह है कि दबंगों द्वारा दलितों की पिटाई भी की गयी और पीडितो के मुक़दमा दर्ज करने के पूर्व ही कल्यानपुर थाना में पीड़ितों के विरुद्ध ही मनगढ़ंत मुक़दमा भी दर्ज करा दिया गया . वाही दूसरी ओर पीड़ित द्वारा घटना की तिथि 01. 08.2021 को ही sc / st थाना मोतिहारी में पर्थामिकी हेतु आवेदन दिया गया पर थाना अध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की बजे मामले के आरोपियों के मेल में आकर मामले को रफ्फा दफ्फा करने की कोशिश की जा रही थी . सामाजिक संगठनो के दबाव पर घटना के 10 दिनों बाद यानि दिनांक 10 . 08 -2021 को sc / st थाना मोतिहारी पूर्वी चंपारण द्वारा कांड सं0 : 33/21 , U / S 341 , 323 , 504 , 34 IPC & 3(1)(r)(s) sc/st act के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी .
एक साजिश के तहत की गई दलित युवक की हत्या
--------------------------------------------------------
उक्त घटना सूबे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चंकिया थाना क्षेत्र के परसौनी खेम गांव की है .उक्त्त गांव के निवासी बिन्टू राम उर्फ़ पिंटू राम उम्र करीब 27 वर्ष , पिता - स्वर्गीय सुखलाल राम , जाति - अनुसूचित जाति ( चम्पार ) अपने गांव के ही चौक पर चाय व् बिस्किट का दूकान कर अपना जीवन यापन करता था . ग्रामीण गरमीं रविरंजन सिंह , संजय सिंह , जाति - सामान्य ( राजपूत ) , रामेशवर महतो , जाति - अतिपिछड़ी , आदि से पिछले दिनो से श्री राम से दूकान वंहा से नहीं हटाने को लेकर विवाद चल रहा था . श्री राम वहां से दूकान हटाना नहीं चाहते थे . पर उक्त व्यक्तियों द्वारा हटाने को कहा जता था .
बतातें है कि दिनांक 04.06.2021 की रात्रि ग्रामीण रवि रंजन सिंह द्वारा एक साजिश के तहत श्री राम को अपने घर बुलाया गया और उसकी जबर्दत पिटाई की गई और मृत्य समझ कर उसे गांव से करीब 01 किलोमीटर की दूरी पर ले जा कर फेंक दिया गया . देर तक वे घर नहीं आये तो श्री राम के घर पास पड़ोस के लोग उन्हें धुधने निकले . इसी बीच इन लोगो को सूचना मिली की रेलवे लाइन के पास एक लाश फेका हुआ है . श्री राम घर के लोग एवं अन्य लोग वहां पहुचे तो वह बिन्टू राम ही था . उसकी हालत काफी नासुक थी . लोगों ने थान को सूचित कर इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए . अन्तः 09 .06 .2021 को इलाज के दरम्यान उसकी मृत्यु हो गई . उक्त संदर्भ में चकिया थाना में दिनांक 10.06.2021 को धरा 137/ 21 U/S 341, 323, 324, 307,504,506,34 IPC & 3(1)(r)(s) SC/ST Act. के तहत परथ्मिकी दर्ज की गयी .
Dalit victim Ashok Nayak son of Shri Nema Ram Nayak, village Lugdi, Gram Panchayat, Sanwalata Police Station, Khivada Tehsil Rani District Pali and Shri Manga Ram Chaudhary son Motilal Sirvi resident Mauja Raipuria Gram Panchayat Varnadar Police Station Khinwara Tehsil Rani District Pali Police Administration by vandalizing houses Case of making Dalit poor homeless by open violation of human rights