Total records:1276

The bullies had shot the Dalit couple with bullets.

    घटना सूबे बिहार के मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव की है।  पीड़ित दाहूर राम , पिता स्व० अच्छेलाल राम ,उम्र करीब 60 वर्ष ,जाति अनुसूचित जाति( चमार ) , पेशा मजदूरी तथा आरोपी चन्दन कुअमार , आतिश यादव , श्रवण कुअमार यादव ,हिरा यादव एवं अन्य जाति - पिछड़ी (अहीर ) उक्त गांव के ही निवासी है।  ना केवल राढ़ गांवन में वल्कि आस पास के इलाके में भी अहीर बिरादरी के लोगों की आबादी घनी है।  इस बिरादरी के लोग काफी धनी मानी है।  चरों तरफ उक्त बिरादरी की दबंगता कायम है।  जबकि पीड़ित की बिरादरी की दशा अत्यंत दयनीय है।  उनकी आबादी भी नगण्य है।  पीड़ित दाहूर राम के पुत्र लाल बाबू राम , उम्र करीब 35 वर्ष जो ट्रक चालक था उनके तथा आरोपी यादवो के बीच एक लम्बे अर्से से भूमि विवाद को लेकर दुश्मनी चल रही थी।  उसी के प्रतिशोध में यादव जाति के लोगों द्वारा दिनांक : 25.01.2023 की रात्रि को दाहूर राम के पुत्र लालबाबू राम एवं उनकी पतोहू शोभा देवी को गोलिओं से भून कर मौत की घाट उतर डाला।  उक्त तिथि को ग्रामीण हीरा यादव के पुत्र की शादी के उपलक्ष्य में पूजा मटकोर किया जा रहा था।  जिसमे बैंड पार्टी बंधाया गया था।  बैंड पार्टी द्वारा उक्त तिथि को मरकरी झालर ढ़ोने के लिए लालबाबू राम के नाबालिग लड़का कन्हैया कुमार को भी लेबर के रूप में ले गया था।  कन्हैया कुमार को मर्करी  झालर उठाते देख कर चन्दन यादव एवं अन्य द्वारा उसके साथ मर पिट करने लगा तथा जाति सूचक गालिया देने लगा।  कन्हैया कुमार रट हुए घर जाकर घटना की सूचना अपनी माता शोभा देवी ेआम उनके पिता लालबाबू राम को दे दिया अपने पुत्र के साथ घटित घटना के बारे में पूछ ताछ  करने हेहु शोभा देवी एवं लालबाबू राम हीरा यादव के दरवाजे पर पहुंचे  तो उसके साथ भी यादव लोगों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाने लगा। पति - पत्नी दोनों ने यादव लोगों से मुखालफत करने लगे। जिसको लेकर यादव लोग आक्रोशित हो गए और गोलियों से पत्नी पत्नी दोनों को भून डाला जहाँ तड़के उनकी मृत्यु हो गई।  हत्यारों ने उनके पुत्र कन्हैया कुमार जो घटना का चश्मदीद है को भी गोली मरना चाहा पर वह वंहा से भाग निकला।  इस बर्र जाति आधारित अत्याचार की सूचना पुलिस की दी गयी।  कलुआही पुलिस दाल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और मधुबनी सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।  उक्त सन्दर्भ में कलुआही थाना के कांड संख्या : 20/23के तहत प्राथमिकी दर्ज कराइ गयी है जिसमें चन्दन कुमार सहित ०७ लोगों को नामजद किया गया है।   

  • Posted by: NDMJ-Bihar
  • Fact finding date: 30-01-2023
  • Date of Case Upload: 07-12-2023


Files

1) Fact Finding duble murder 
2) FIR duble murder 

Armed criminals had shot Bachcha paswan with bullets under conspiracy

    घटना सूबे बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में आदपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांवन की है।  मृतक बच्चा पासवान , उम्र करीब 42 वर्ष , पिता -स्वर्गीय संत पासवान , उक्त गांव के निवासी थे।  बच्चा पासवान अनुसूचित जाति का सदस्य था।  वह पूर्व में पंचायत समिति का सदस्य भी निर्वाचित  हुआ था।  इस बार उसकी पत्नी सुनीता देवी पंचायत समिति का सदस्य निर्वाचित हुई है।  बच्चा पासवान जमींन क्रय विक्रय का भी कार्य किया करता था जो वहां के जमीन माफियाओं को वर्दास्त नहीं हो रहा था।  पर, बच्चा पासवान की दबंगता से उसके सामने कोई विरोध नहीं करता था।  किन्तु , भूमाफियाओं द्वारा  उनकी  इह लीला समाप्त कर देना चाहता था।  बताते है कि दिनांक 06.09.2023 को सुबह बचा पासवान अपने  पुत्र  सूरज कुअमार एवं भाई सिंघल पासवान के साथ श्यामपुर चौक पर एटीएम से पैसा निकलने गए थे।  बच्चा पासवान चौक पर पहुंचा ही था कि उसके मो० पर किसी ने फोन कर उसे नौलखा मंदिर के पास  बुलाया।  उसने अपने पुत्र और भाई को उक्त बाते बताकर तुरंत वापस होने कि बात कह कर नौलखा मंदिर कि तरफ चल दिए।  वे ज्यों ही नौलखा मंदिर के पास अपनी तत्काल में खरीदी हुई जमीन के पास गए कि मोटर साईकिल पर सवार  सशस्त्र तीन युवकों ने उन्हें गोलियों से भून डाला और भाग निकले।  गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सून अन्य लोगों के साथ साथ बच्चा पासवान का पुत्र और भाई सिंघल पासवान भी नौलखा मंदिन की और दौड़ का गया तो देखा की बच्चा पासवान को गोलियों से भों दिया गया है।  चारो तरफ खून पसरा हुआ है और बच्चा पासवान की मौत हो गयी है।  पुलिस को घटना की सूचन दी गयी।  पुलिस घटना स्थल पर आयी और शव को अपने कबजे में लेकर पोस्टमोरटम के लिए भेज दक़िया।  उक्त सन्दर्भ में आदपुर थान में कांड सं० 266/23 के तहत रमेश सिंह सहित १० लोगों को नामजद किया गया है।  घाना का कारन भूमि क्रय विक्रय सम्बन्धी विवाद बताया जाता है।  

  • Posted by: NDMJ-Bihar
  • Fact finding date: 14-09-2023
  • Date of Case Upload: 07-12-2023


Files

1) FIR Bachha paswan 

The criminal had kidnapped and killed a Dalit woman and took away her infant child.

    घटना सूबे बिहार के शिवहर  जिले के शिवहर  थाना क्षेत्र के परदेशिया गांवन की है। मृतका सबिता देवी , उम्र करीब ३३वर्ष ,पति श्री प्रमोद राम ,जाति अनुसूचित जाति , पेशा गृहणी  उक्त गांव की निवासी थी।  गरीबी के कारन उसके पति एवं पुत्र सभी महानगरों में जीविको पार्जन हेतु काम करने जाते है।  दिनांक : 24.03.2023  उसके पडोसी पवन साह , उम्र करीब ३६ वर्ष।, पिता - नन्द लाल साह ,जाति पिछड़ी , एवं अमन राम ,उम्र करीब 20 वर्ष ,जाति अनुसूचित जाति दोनों सबिता देवी को लोन दिलाने के बहाने शिवहर बुलाकर ले गया। सबिता अपना आदर कार्ड , पास बुक , एवं 5000 हजार रुपये नकद अपने साथ लेकर घई थी।  सबिता ने अपने घर दोनों नाबालिग बच्चियों जिनका नाम क्रमशः १- शिवानी कुआंरी एवं २- कामिनी कुमारी को उक्त बातें बता कर घर से निकली थी।  सबिता अपने साथ अपने दूध मुंहे बच्चा को भी ले कर गयी थी।  उसले पवन साह एवं अमन राम के साथ जाते हुए कई ग्रामीणों ने देखा था।  उक्त दोनों व्यक्तियों ने एक साजिश के तहत सबिता को बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर शव को गांवन के खेत में फेक दिया और उसके दूध मुंहे बच्चे को लापता कर दिया।  दिनांक 26.03.2023 की सुबह लोगों द्वारा  परदेसिया गांव के सरेह में एक लाश को फेका हुआ देखा गया।  लोंगो की भीड़ सुनते सुनते लोगों की भीड़ जमा हो गई।  सबिता की दोनो बेटियां एवं उसके पास पड़ोस के लोगों ने लाश को देखा कर   पहचान  लिया।  लाश सविता देवी की ही थी।  पर्रीक्षदर्शियों के मुतैक उसकी हत्य चाकूओं से गोद कर कर दी गयी थी।  मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।  पुलिस घाना स्थल पर पहुँच कर लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया।  उक्त संदर्भा में दिनांक 26.03.2023 को शिवहर थाना में कांड सांख्या 59/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।   

  • Posted by: NDMJ-Bihar
  • Fact finding date: 03-04-2023
  • Date of Case Upload: 06-12-2023


Files

1) FIR Sheohar 
2) sheohar womenmurder 
3) photo of dead women savita Devi 

दलित महीला का जातिय शोषण व जान से मारने की धमकी देना at Daleri Barhmana

    यह घटना जिला ऊना की तहसील बंगाणा के गांव दलेडी ब्राह्मणा की है यह गांव ऊना मुख्यालय से 35 कि०मी० की दुरी पर है. राज्य हिमाचल में जातिय व्यवस्था पर आधारित छुआछूत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है भारत को आज़ाद हुए 75 वर्ष के करीब हो गए है पर ऐसी घटिया मानसिकता रखने वाले लोग आज भी समाज में मौजूद है. इसी गांव में दलित डॉम (SC) जाति में से सोनिया कुमारी पत्नी  कुलदीप कुमार रहती है कुलदीप कुमार ब्राहमण जाति से सम्बन्ध रखता है, इन दोनों ने घर वालो की सहमती से विवाह करवाया है. इन दोनों की शादी 10 नबम्बर 2011 को हुई है. इन दोनों की अंतरजातीय शादी को लेकर सोनिया और कुलदीप कुमार के परिवार वाले सहमत हैं. सोनिया का एक बेटा है जो की 13 वर्ष का है.


    दिनाक 17.10.23 को करीब शाम 5 बजे सोनिया कुमारी अपने खेत में घास काटने गई तो उसने देखा जो लोहे के एंगल खेत की बाड़ हेतु लगाए गए है वो उखाड़ दिए है सोनिया ने साथ लगते खेत भगत राम स्पुत्र आत्मा राम जाति ब्राहमण की पत्नी को फोन किया आप खेत में आओ बताओ की लोहे के एंगल आपने उखाड़े है क्योंकि पहले भी सोनिया और भगत राम के परिवार के बीच एंगल उखाड़ने ज़मीन कब्ज़ा करने आदि को लेकर झगडा हुआ है. जब भगत राम की पत्नी कश्मीरी देवी सोनिया के पास खेत में आई तो उसने साफ़ मना कर दिया की हमने कोई एंगल नहीं उखाड़े है सोनिया को कश्मीरी देवी कहने लगी की तू झूठ बोल रही है कुत्ती डुमनी कही की इतने में भगत राम उसका बेटा नीरज व् नीरज की पत्नी मनीषा व् भगत राम का बड़ा भाई प्रेम दास आ गये और अकेली सोनिया के साथ गाली गलोच करने लगे और मारपीट करने पर उतारू हो गए कश्मीरी देवी व मनीषा सोनिया के साथ धक्का मुक्की करने लग गए और सोनिया को बुरी तरह गाली गलोच करने लगे की तू कुत्ती डुमनी कालो साली हम पंडितों में आ गई है भगत राम का बेटा नीरज कहने लगा तेरे पति को घर बिठाऊंगा नौकरी करने से क्योंकि सोनिया का पति जल शक्ति विभाग में 13 साल से कोंट्रेक्त वेस पर नौकरी कर रहा है और उसे सिर्फ 4500/- मिलते है. फिर सोनिया वहा से अपनी जान बचा कर घर आ गई और अपने पति को सारी घटना बताई दुसरे दिन 18.10.23 को सोनिया ने जिला उपायुक्त (DC ऊना ) को अपनी शिकायत दी जिस पर 31.10.23 को थाना बंगाणा में भगत राम व् उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ पर अभी तक पुलिस की तरफ से दोषी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही अम्ल नहीं आई है. इसके बावजूद भगत राम परिवार ने सोनिया व् उसके परिवार के खिलाफ खुले में शौच करने का झूठा मामला दर्ज करवा कर SDM बंगाणा के पास कलन्दरा बनवा दिया है. दोषीगण का कहना है की हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारी सरकार है       


                              


     

  • Posted by: NDMJ - Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 04-12-2023
  • Date of Case Upload: 06-12-2023

Images

               

Criminals had murdered a Dalit youth by slitting his throat .

    घटना सूबे बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है।  रविरंजन पासवान , पिता श्री प्रमोद पासवान ,उम्र करीब 19 वर्ष ,जाति - अनुसूचित जाति , पेशा - मजदूरी उक्त गांवन के निवासी थे।  कहतें है कि रविरंजन पासवान एवं उनके ग्रामीण विकास भगत , पिता - श्री माया भगत , जाति - पिछड़ी , पेशा - मजदूरी के बीच  मित्रवत सम्बन्ध था।  दोनों एक साथ कार्य किया करते थे।  कतिपय करने से दोनों के बीच अंदरूनी तौर पर दिशमनी हो गयी थी।  दिनांक : 13.03.2023 कि रात्रि करीब 9-00 बजे विकास भगत अपनी मोटर साईकिल से दो आदमी रविजन के घर गया और उससे एक साजिश के तहत उसके घर से बुला कर ले गया और उसी रात्रि गाला रेट कर उसकी निर्मम हत्या कर डाली और शव को सड़क पर रखा कर उससे दुर्घना का रूप देना चाहा था पर उसकी कोशिश नाकाम रही।  कहते है कि कुछा दिन पूर्व विकास भगत एवं अन्य ने रवि रंजन के बड़े भाई कुंदन कुअमार कि भी हत्या उन लोगों द्वारा कर दी गई थी और उससे सड़क दुर्घटना का रूप दे दिया गया।  उक्त बातों कि जानकारी शराब पिने के क्रम में विकास ने रविरंजन को दे दी थी।  बातें सार्वजानिक होने के भय से विकास एवं अन्य ने एक साजिश के तहत रविरंजन पासवान कि हत्या कर डाली। उक्त सन्दर्भ में केसरिया थाना में कांड सं० : 135/23 दर्ज कि गयी है।

  • Posted by: NDMJ-Bihar
  • Fact finding date: 15-03-2023
  • Date of Case Upload: 05-12-2023


Files

1) Case in Brief raviranjan murder kesariya 
2) FIR murder 
3) News clipping 
Total Visitors : 6664345
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar