Total records:1360

The criminal had kidnapped and brutally murdered by Dalit students in Madhubani

    सूबे बिहार के मधुबनी जिले के अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के अररिया पिपरौलिया ग्राम निवासी श्री शिव कुमार चौपाल , जाति अनुसूचित जाती , पेशा चौकिदार के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार की एक साजिश के तहत तीन ग्रामीणों द्वारा अगवा कर लिया गया तथा सोशल मीडिया के  जरीय श्री चौपाल से रंगदारी के रूप में मोती रकक की मांग की गयी और रुपये नहीं देने पर आदित्य की ह्त्या कर  देने की भी धमकियाँ दी गयी . चौकिदार श्री चौपाल निर्धारित समय से रंगदारी की रकम नहीं चुकाई गयी जिसके कारण क्रूरता पूर्वक उसकी हत्या कर दी गयी और साक्ष्य मिटाने हेतु शव को धान के खेत में फेंक दिया गया घाना का मास्टर माइंड मोहम्मद जिलानी है जो उक्त पंचायत का सरपंच भी है .श्री जिलानी ने गाँव के ही दो लड़कों मो० गुलनाज एवं मो० फैयाज से आदित्य का अपहरण करवाया और रंगदारी नहीं देने पर उसकी हत्या कर डाली . हत्या का कारन मृतक के पिता एवं घाना के मुख्य अभियुक्त के साथ दुश्मनी एवं मंमुठाव है . जिलानी गलत प्रवृति का व्यक्ति है . पिछले दिनों उनके द्वारा हत्या , रेप जैसी कई घटनाओ को अंजाम दिया गया है . पुलिसे सभी को गिर्फ्फ्तार कर जेल भेज दिया गया है . मामले में दिनांक 15.10.2025 को अररिया संग्राम थाना में कांड स० 77/25 दर्ज किया गया है .

  • Posted by: NDMJ-Bihar
  • Fact finding date: 22-10-2025
  • Date of Case Upload: 15-12-2025


Files

1) fir 
2) FF Report 
3) News clipping 

Gang Rape PNP

    on dated 21.09.2023 at approx. 1am Five accused Rajiv@Raju,Shamlal,jaibhagwan,Navin, Narender and Dinesh@kartun reached in Dera. They beaten all three faimly. Accused Raju and Jaibhagwan attack with sharp weapon on Sanjay. AccusedNavin saw them local pistol and all accused beaten very cruly to Sanjay, paras and Amit and cought their hands with rops. they threathen them if they make noise they will kill them. Two accused raped with Rekha and onther one Rape with chanda and three accused Raped with Soni. They looted gold ring and 13000 rs and run away.

  • Posted by: NDMJ-Haryana
  • Fact finding date: 22-03-2024
  • Date of Case Upload: 15-12-2025

Murder of a dalit youth and grievous injuries to all family members


    I am Prajakta Avinash Dedge, age 25 years. Housewife, resident of Magarinbai Chaul, Ramtekdi, Sewe No. 110, Hadapsar, Pune, Mo No. 9501418858

    Appearing before the court, I gave a written statement that I am a housewife living with my family in the above place.

    Yesterday, on 21/10/2015, at around 09.30 pm, my nephew named Yash Vishwalit Thosar, age 30 years, was driving a Ninja Chinese handcart to perform Lakshmi Puja. I, my sister-in-law Anita Vishwajit Thosar, Ashwini Jitendra Thosar, brother named Jitendra Parmeshwar Thosar, Vishwajit Parmeshwar Thosar, family Vishwajit Thosar were performing the puja. When our acquaintance named Lucky Khanna Singh Kalyani was throwing firecrackers from Piyula Chowk towards our Chinese shop, he threw firecrackers at my nephew's Chinese handcart. Then my brother named Yash Thosar asked Lucky Singh why he was doing this. There is an oil pan and a gas cylinder on my handcart. When he said, "Don't throw crackers towards our Chinese shop," he abused and pushed Yash, holding his anger in his heart. At the same time, Lucky Singh's father Khanna Singh Ajit Singh Kalyani, along with Jallusingh Kalyani, Arjun Singh Kalyani, Govind Singh Kalyani, Jassu alias Jasvind Kalyani and Lucky Singh Kalyani, came to us at the Ninja Chinese Center with an iron pipe sharp weapon in their hands and beat Anita Vishwajit Thosar, Ashwini Jitendra Thosar, Jitendra Parmeshwar Thosar, Vishwajit Parmeshwar Thosar, Bansh Vishwajit Thosar with an iron pipe sharp weapon. In this, Vash Vishwajit Thosar was hit on the left chest, back, right side, face and right wrist, and he has sustained serious injuries. Jitendra Parmeshwar Thosar has been seriously injured after being hit on the nose. My left hand and right finger have been injured. My mother-in-law, Naame Nilavati Satish Dedge, has been injured after being hit on the head and legs with a pipe. My nephew, Yash Thosar, has been injured after being hit on the nose with an iron pipe, on the right side under the ear, and on the back of the head. My husband, Avinash Satish Dedge, has been injured after being hit on the back with a pipe and on the left hand with a sharp weapon. In the said incident, my mangalsutra around my neck fell out and went missing.

    However, on 21/10/2025 at 09:30 pm at Ninja Chinese Center Piwala Chowk, Ramtekdi Hadapsar Pune, while Lucky Singh Kalyani was abusing and harassing Yash for lighting crackers, Khanna Singh Kalyani, Lucky Singh Kalyani, Jallusing Kalyani, Jassing Kalyani, Arjun Singh Kalyani, Govind Singh Kalyani illegally gathered a crowd and came with an iron pipe and a sharp weapon in their hands. They attacked my nephew Vash Vishwajit Thosar on the left chest, back, right side, face and little finger of his right hand with a sharp weapon and

    He was severely injured by hitting me with a pipe. He was severely injured by hitting Jitendra Parmeshwar Thosar on the nose with a sharp weapon. He was also injured by hitting me on my left wrist and hand, and on my right finger with an iron pipe. He was injured by hitting my mother-in-law Nilavati Satish Dedge on the head and legs, and by hitting my nephew Yash Thosar on the right side of his nose, under his ear, and behind his head with an iron pipe. He was injured by hitting my husband Avinash Satish Dedge on the back with an iron pipe and on his left hand with a sharp weapon. Therefore, I have a legal complaint against him.


  • Posted by: NDMJ - Maharastra
  • Fact finding date: Not recorded
  • Date of Case Upload: 13-12-2025

दलित महिला को आंगनवाडी में सहायिका पद पर नहीं होने दिया नियुक्त at Ribaad

                                                                 यह घटना तहसील बंगाणा के गांव रिबाड़ की है। इस गांव में शोकू देवी पत्नी सुनील कुमार रहती है. उसकी उम्र 26 वर्ष की है. वह अनुसूचित जाति में से चमार जाति से सम्बन्धित है. उसका पति मजदूरी का काम करता है। उसका स्थाई पता गांव रिबाड़ डाकघर हटली, तहसील बंगाणा जिला ऊना है। 


            शोकू देवी के गांव की आंगनवाडी में सहायिका (हेल्पर) की पोस्ट खाली हुई जिसको भरने की तिथि जुलाई महीने की रखी गई थी। उसने सभी शर्तों सहित आँगनवाडी सहायिका (हेल्पर) की पोस्ट के लिए आवेदन भरा। उसके साथ ही गांव से दो अन्य ने भी आवेदन किया। जिसमे एक लड़की व गांव की एक महिला थी (दोनों जाति ब्राहमण से)। आँगनवाडी में इस पोस्ट की साक्षत्कार की दिनाक 7 जुलाई थी। लेकिन एक मिली भगत व एक साजिश के तहत  नीलम कुमारी पत्नी अरुण कुमार जाति ब्राहमण निवासी गांव रिबाड़, डाo हटली, तहसील बंगाणा, जिला ऊना को इस सहायिका (हेल्पर) की पोस्ट पर नियुक्त कर दिया गया। नीलम कुमारी ने इस सहायिका (हेल्पर) पोस्ट के लिए कम आय 48000/- का प्रमाण पत्र बनवाया जबकि नीलम कुमारी का पति व ससुर खैरों के पेड़ो की कटान की ठेकेदारी करते हैं। नीलम कुमारी के परिवार के पास दो गाड़ियां तथा एक ट्रैक्टर तथा स्कूटी मोटर साइकिल व एक अलिशान कोठीनुमा चार मंजिला मकान है।


    शोकू देवी बहुत ही निर्धन व गरीब परिवार से सम्बन्धित फिर भी पटवारी व प्रधान द्वारा उसका आय प्रमाण पत्र 49500/- का बनाया गया। शोकू देवी का ससुराल पक्ष दान दी गई थोड़ी सी ज़मीन में सरकारी ग्रांट से बने मकान में रह रहा है। वह अपने पति के साथ जिस कच्चे मकान में रह रही थी वह मकान भी बरसात में गिर गया है अब वह और उसका पति व उसकी छोटी बच्ची, सास ससुर व उसका जेठ दो कमरों में गुजारा कर रहे है। मकान गिरने पर शोकूदेवी को पटवारी द्वारा कोई मदद ना दी गई। इसके साथ ही अब शोकू देवी के परिवार को पीने के पानी से भी वंचित किया जा रहा है। इनका घर आखिर में है और जान बुझ कर इनके ही घर के लिए IPH विभाग द्वारा पानी कंट्रोल बाल लगा दिया गया है जिस कारण शोकू देवी के घर पीने का पानी तक नहीं आ रहा।


    शोकू देवी आँगनवाडी में सहायिका (हेल्पर) पोस्ट के योग्य है और अपनी सारी ओपचारिक्ताएं सम्पूर्ण करती है। पर उसके साथ धोखा कर उस से आँगनवाडी में सहायिका (हेल्पर) की पोस्ट ले ली गई है इस घटना को लेकर शोकू देवी ने NCDHR-NDMJ टीम के साथ मिलकर जिला अतिरिक्त उपायुक्त को शिकायत पत्र दिया गया और शोकू देवी को आँगनवाडी में सहायिका (हेल्पर) की पोस्ट पर बहाल किया जाए बारे व नीलम कुमारी की आँगन वाडी में सहायिका (हेल्पर) पोस्ट को रद्द किया जाए बारे व उसकी आय की जांच करवाई जाए बारे व उसके झूठे आय प्रमाण पत्र को रद्द किया जाए बारे शिकायत पत्र के माध्यम से गुहार लगाईं गई. नीलम कुमारी का पति अपने परिवार का एकलोता बेटा है और उसके परिवार वाले जान बुझ कर उसको अलग बता रहे है।

  • Posted by: NCDHR- NDMJ, Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 08-12-2025
  • Date of Case Upload: 12-12-2025

Images

           

जातिय भेदभाव के चलते दलित महिला की मिड डे मील में नियुक्ति ना करना at Kolka

                                                                 यह घटना तहसील बंगाणा के गांव कोलका (रायेपुर मैदान) की है। इस गांव में सरोज कुमारी पत्नी स्व: श्री सतीष कुमार व सुपुत्री श्री केसरी लाल रहती है. उसकी उम्र 45 वर्ष की है. वह अनुसूचित जाति में से चमार जाति से सम्बन्धित है. उसके पति ने 18 वर्ष पहले उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया था उसके बच्चे छोटे थे सरोज कुमारी अपने मायके आ कर अपने भाई के मकान में रहने लगी. मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों को पाल रही है. अब उसके पति का भी देहांत हो गया है वह 18 वर्ष से अपने मायके में रह रही हूँ और मजदूरी करके अपने बच्चों सहित जीवन गुजर वसर कर रही है. सरोज के घर का पूरा पता गांव कोलका डाकघर रायपुर मैदान तहसील बंगाणा, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश है.


     


    राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोलका में मिड डे मील वर्कर का पद रिक्त होने पर स्कूल प्रबंधन समिति ने मिड डे मील वर्कर रखने के लिए नोटिस निकाला जिसमें पहले आवेदन  पत्र लेने की तिथि 4 नबम्वर 2025 रखी गई थी. जब कोई आवेदन पत्र नहीं आया तो आवेदन के लिए तारीख बदल कर 10 नबम्वर 2025 रख दी गई. इस पद की प्राप्ति हेतु सरोज कुमारी ने अपना आवेदन पत्र लेकर 10 नबम्वर को 4:40 बजे SMC अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार की दुकान पर गई. उनकी दूकान जो कि पाठशाला के गेट के पास ही है. वहां पर श्री प्रदीप कुमार मौजूद नहीं थे उनकी पत्नी शर्मीला जो पहले हेल्पर कुक थी अब पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के पद पर कोलका स्कुल में ही कार्यरत है वहां पर थी उसने अपने पति को कई फोन किये पर वो नहीं आये. उस समय सरोज कुमारी के साथ केन्द्र मुख्य शिक्षक रमेश चन्द बंगा राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला रायपुर मैदान जिनके अधीन ये कोलका गांव की पाठशाला पड़ती है वो मौजूद थे उनके कहने पर भी सरोज का आवेदन पत्र प्रदीप कुमार की पत्नी शर्मीला द्वारा नहीं लिया गया. जब सरोज का आवेदन पत्र नहीं लिया गया तो उसने अपना आवेदन पत्र केन्द्र मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला रायपुर मैदान रमेश बंगा को ही 10/11/2025 को ठीक समय 4:45 बजे पर दे दिया.


     


    अगले दिन 11/11/2025 को तीन बजे के बाद सरोज कुमारी की अनदेखी करके कमला देवी पत्नी बलविंदर को रख लिया गया. जबकि इस नियुक्ति के लिए मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला रायपुर मैदान रमेश बंगा ने मना भी किया और सरोज कुमारी को नियुक्त करने को कहा. सरोज ने अपने आवेदन के साथ बी पी एल व लो इनकम, विधवा, एस सी, नान इम्पलाइमैंट, बोनाफाइड सभी प्रमाण पत्र सलंगन कर रखे थे. जब 10/11/2025 आवेदन करने की तिथि थी तो आवेदन तिथि के दिन ही पाठशाला प्रबंधन समिति ने कमला देवी को ज्वाइनिंग लैटर कैसे दे दिया जब पहले ही आवेदन के लिए 10 तारीख रखी गई थी तो 10 तारीख में ही कैसे ज्वाइनिंग दे दी. पहले भी जब शर्मीला देवी की नियुक्ति की थी तब भी सरोज कुमारी को दर किनार कर दिया गया था अब दूसरी बार भी ऐसा ही किया गया है. सरोज की अनदेखी करके कमला देवी पत्नि बलविंदर को रख लिया वो भी 11/11/2025 को तीन बजे के बाद 10 तारीख की ज्वाइनिंग करवा रहे हैं जबकि साक्षात्कार की तिथि 12/11/2025 को ठीक 11 बजे सुवह रखी गई थी. जब इस बारे मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला रायपुर मैदान रमेश बंगा व सरोज कुमारी ने SMC प्रधान प्रदीप से बात करी तो उसने साफ़ कह दिया की हमने इसको नहीं रखना है अगर ये रखी जाती तो सभी उच्च जाति के बच्चे स्कुल से हट जाने थे.


     


     सरोज कुमारी इस मीड डे मील वर्कर के लिए सभी ओपचारिक्ताएं पूरी करती है. और दस नम्बर प्राप्ती की योग्यता रखती है. SMC कमेटी व स्कुल के मुख्याध्यापक खिलाफ जालसाजी धोखाधड़ी करने व सरोज के साथ अन्याय करने खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए की गई नियुक्ति को रद्द किया जाए व उसकी नियुक्ति करवाई जाए बारे सरोज ने एक प्रार्थना पत्र दिनाक 02 दिसम्बर को जिला उपायुक्त महोदय को दिया गया है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही ना हुई है.

  • Posted by: NCDHR- NDMJ, Himachal Pradesh
  • Fact finding date: 01-12-2025
  • Date of Case Upload: 12-12-2025

Images

           

Files

1) Copy of Complaint 
Total Visitors : 12441194
© All rights Reserved - Atrocity Tracking and Monitoring System (ATM)
Website is Managed & Supported by Swadhikar